संभागायुक्त द्वारा वनाधिकार के निरस्त दावों की समीक्षा

0

भोपाल  – ईपत्रकार.कॉम |संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत की अध्यक्षता में आज सम्पन्न बैठक में वनाधिकार के निरस्त दावों की समीक्षा की गई।

बैठक में संभागायुक्त श्री कियावत ने सीहोर, विदिशा, भोपाल, रायसेन एवं राजगढ़ के वनाधिकार पट्टों की जिलेवार जानकारी अधिकारियों से लेते हुए कहा कि साक्ष्य के अभाव में जो प्रकरण निरस्त एवं अमान्य किए गए हैं, उनका परीक्षण कर निराकरण करें।

श्री कियावत ने कहा कि आगामी 4 अगस्त को होने वाले हितग्राही सम्मेलन में वनाधिकार पट्टों के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जायेगा, इस हेतु सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टों के सामुदायिक और व्यक्तिगत दावे जो अमान्य किये गए थे, उन्हें 15 दिवस के भीतर निराकृत करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सम्भागीय उपायुक्त आदिवासी विकास श्रीमती सीमा सोनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleजनसम्पर्क आयुक्त श्री नरहरि से मिले महाराष्ट्र के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी
Next articleजेएएच की कैथ लैब जल्द से जल्द शुरू कराएं – संभाग आयुक्त श्री शर्मा