सभी के साथ विचार-विमर्श के बाद ही होगा अंतिम निर्णय-कमिश्नर

0

सागर- (ईपत्रकार.कॉम) |संभागायुक्त डॉ. मनोहर अगनानी की अध्यक्षता में आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में डेयरी विस्थापन को लेकर पशुपालकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में सागर से ग्राम रतौना में होने वाले डेयरी विस्थापन को लेकर पशुपालक संघ, कुक्कुट पालन विकास, नगर निगम के साथ विस्तृत बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में ग्राम रतौना में प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी पशुपालको को दी गई। बैठक में बताया गया कि एक स्थान पर सभी प्रकार की सुविधाएं पशुपालकों के हितों का ध्यान, नस्ल गुणवत्ता सुधार, मिल्क पार्लर, पशु चिकित्सालय, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र, शुद्ध दुग्ध, पशु आहार, बछड़ों के लिये पृथक केन्द्र, पशु रोग अनुसंधान शालाएं, गोबर गैस प्लांट, पानी उपलब्धता हेतु टंकी, बीमार पशुओं के लिए अलग शेड, बिजली हेतु जनरेटर सुविधा आदि प्रदान की जाएगी। कमिश्नर डॉ. अगनानी ने कहा कि सभी के साथ विचार विमर्श के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अनुराग वर्मा, एडीएम श्री दिनेश श्रीवास्तव एवं कुक्कुट पालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here