प्रदेश और क्षेत्र के विकास का आधार वहां की कानून व्यवस्था-गृह मंत्री श्री सिंह

0

सागर  – ईपत्रकार.कॉम |मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा नवनिर्मित 24 आवास गृह (एफएसएल) सागर एवं नवनिर्मित रक्षित निरीक्षक कार्यालय भवन पुलिस लाईन का लोकार्पण प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, नगर निगम अध्यक्ष श्री राजबहादुर सिंह, श्री सुधीर यादव, पुलिस महानिदेशक एवं प्रबंध संचालक म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम श्री संजय राणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर, श्री जी जनार्दधन, पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीश सक्सेना, डीआईजी श्री राकेश जैन, एफएसएल निदेशक श्री हर्ष शर्मा, कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल के अधिकारीगण मौजूद थे।

गृह मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पुलिस हाऊसिंग के द्वारा बेहद सुन्दर एवं उच्च गुणवत्तायुक्त आवासों का निर्माण किया गया है। इसका श्रेय प्रबंध संचालक म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम श्री संजय राणा एवं उनकी टीम को जाता है। आज एक बड़ी सौगात फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरेट के साइंटिस्ट्स एवं अधिकारियों को मिली है। प्रदेश में पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में 1 लाख 30 हजार पुलिस बल है। मंत्रिपरिषद ने पुलिस विभाग की क्षमता वृद्धि के लिये लगभग 6300 पुलिसकर्मी के पद स्वीकृत किये गये हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने वाली पुलिस प्रदेश में है। सिंहस्थ आयोजन में कठिन परिश्रम, सेवा-भाव एवं समर्पण से क्राउड मेनेजमेंट करने के लिये वर्ल्ड गिनीज बुक में नाम शामिल किया गया है। प्रदेश और क्षेत्र के विकास का आधार वहां की कानून-व्यवस्था पर निर्भर होता है। यही कारण है कि प्रदेश शांति के टापू के रूप में स्थापित हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में सायबर सेल का गठन एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। कृषि उपज मण्डी खुरई, रजवांस, झण्डा चौक राहतगढ़, वाजना शाहगढ़ में पुलिस चौकी स्वीकृत की गई है साथ ही खुरई, शाहगढ़, महराजपुर, बरायठा एवं सानौधा में पुलिस थाना निर्माणाधीन है। पुलिसकर्मियों की आवास समस्या का निराकरण करने के लिये 30 हजार मकानों की नई श्रृंखला बनाई जायेगी।

इस अवसर पर विधायक श्री जैन ने कहा कि पुलिसकर्मी सीमित संसाधनों में बेहतर काम करते हैं। गृह मंत्री की तारीफ करते हुये कहा कि उन्हें जो भी दायित्व मिलता है उन्हें बखूबी निभाते हैं। पुलिस महानिदेशक श्री राणा ने स्वागत-भाषण देते हुये कहा कि काफी लंबे समय से एफएसएल की यह मांग थी। पुलिस महानिरीक्षक श्री सतीष सक्सेना ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि एफएसएल वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान जांच पड़ताल में होता है।

Previous articleछात्रावासों को विद्यार्थी के सम्पूर्ण विकास का केन्द्र बनायें – राज्य मंत्री
Next articleसुगढ़ अनूपपुर बनाने चारो विकासखंडों में हुई कार्यशालाएँ