समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

0

खरगौन – ईपत्रकार.कॉम |31 मार्च से पूर्व जिले में पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। अभियान स्तर पर इस कार्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य अमले ने योजना का खाका तैयार कर लिया है। विकासखंडवार अलग-अलग दिनों में स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला और महिला बाल विकास का संपूर्ण अमला इस कार्य में योगदान देगा। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अशोक कुमार वर्मा ने सीएचएमओ श्रीमती वंदना खरे को 31 मार्च से पूर्व टीकाकरण करने की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सीएचएमओ श्रीमती खरे ने योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य निर्वाचन की तर्ज पर किया जाएगा। जिले में अब तक सबसे कम टीकाकरण का कार्य बड़वाह ब्लॉक में हुआ है। इसलिए 20 जनवरी को पूर्ण टीकाकरण का अभियान बड़वाह से प्रारंभ होगा। पूर्ण टीकाकरण के लिए 249 गांवों को 12 झोन और 35 सेक्टर में बाटा गया है। झोनल और सेक्टर अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। टीकाकरण का कार्य प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक। इस दौरान कोई बच्चा छुट जाता है, तो दूसरा चरण भी इसी दिन होगा। यदि फिर भी छूट जाता है, तो स्पष्ट कारण लिखकर फॉलोअप में किया जाएगा। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री शीलेंद्रसिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री सतीष कुमार, खरगोन एसडीएम श्री राजेंद्रसिंह, बड़वाह एसडीएम श्री मधुवंतराव धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिकायत का निराकरण मुल उद्देश्य हो
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि एल-1 पर शिकायतों का निराकरण हो। इसके लिए यह जरूरी हो कि उस शिकायतकर्ता के वाजीब शिकायत को निराकरण करे। अधिकारी यह न माने की शिकायत को निपटाना है। यह शासन का और अपनी जिम्मेदारियों का सबसे बड़ा कार्य है। सीएम हेल्पलाईन पर कुल 2445 दर्ज शिकायतें है। इसमें एल-1 पर 696, एल-2 पर 241, एल-3 पर 180 और एल-4 पर 1328 शिकायतें दर्ज है। कलेक्टर श्री वर्मा ने विभागवार लंबित शिकायतों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Previous article16 जनवरी 2018 मंगलवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleसभी विभाग लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here