सरदार पटेल की जयंती एवं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर किया गया रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन

0

बालाघाट – ईपत्रकार.कॉम |भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 31 अक्टूबर 2017 को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एवं स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय बालाघाट में समाज के विभिन्न वर्गों को शामिल करते हुए रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया और राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन प्रात: 8 बजे से मुलना स्टेडियम बालाघाट से किया गया। मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने रन फार यूनिटी दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतिभागियों के साथ दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले, अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रन फार यूनिटी दौड़ के समापन के बाद मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी की मौजूदगी में सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री डी व्ही सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्म चारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्ल्भ भाई पटेल एवं स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के देश के विकास एवं एकता के लिए दिये गये योगदान पर प्रकाश भी डाला।

Previous article1 नवम्बर 2017 बुधवार, पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleहर्षोल्लास के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here