सीईओ जिला पंचायत सुश्री सानिया मीणा की अनौखी पहल

0

मुरैना  – ईपत्रकार.कॉम |जिला पंचायत मुरैना सुश्री सोनियां मीणा ने गत दिवस कैलारस विकास खण्ड के ग्राम दीपैहरा में खुले में शौच न जाने की लोगों एवं महिलाओं को समझाइश दी।

इस दौरान निगरानी समिति की महिलाओं ने लोटा जप्त करने की कार्रवाई की। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत दीपैहरा के पंचायत भवन के सभाकक्ष में एक स्वच्छता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री कमल सिंह यादव, जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ, स्वच्छता के पुजारी श्री दिनेश देशराज, जनपद पंचायत कैलारस के ब्लॉक समन्वयक श्री दीपक पटेल, ग्राम पंचायत दीपैहरा के सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री आदि ने जनपद स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

जिला सीईओ के नेतत्व में उक्त प्रेरक ग्राम पंचायत सुहास पहुचे और पूरे ग्राम का भ्रमण किया किया। इसके बाद ग्राम पंचायत भवन में स्वच्छता व खुले में शौचालय के संबंध में समझाईश दी। दोनों ही ग्रामों में ग्रामीणों को जिला सीईओ द्वारा स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

Previous articleबजट 2018 : 11% तक की बढ़त होगी स्वास्थ्य खर्च में ? मिलेंगे 52 हजार करोड़
Next article12वीं पास के लिए इस विभाग में निकली है जॉब्स,जल्द करे आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here