सीएमएचओ ने भगवानपुरा एवं झिरन्या विकासखंड का किया निरीक्षण

0

खरगौन – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश नीमा ने गुरूवार को भगवानपुरा व झिरन्या विकासखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकासखंड में एमआर टीके से छूटे हुए बच्चें को टीका लगवाने के भगवानपुरा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी कलमे और बीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपनी टीम तैयार करे और जो भी बच्चे एमआर के टीके से छूट गए है, उन्हें तत्काल प्रभाव से 3 दिवस के अंदर टीका लगाएं। इसी प्रकार विकासखंड झिरन्या के ग्राम मुंडिया एवं चिरिया में भी भ्रमण किया। मीजल्स रूबैला अभियान जिले में 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। अभियान के तहत अब जिले में 6 लाख से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। वहीं 93254 बच्चे शेष है, जिन्हें एमआर का टीका लगाना है। इसके लिए आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कराया जा रहा और छूटे हुए बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान जिला कुष्ट अधिकारी डॉ. चंद्रजीत सांवले भी उपस्थित रहे।

Previous articleकलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा विकासखण्ड के निर्माण कार्यों की समीक्षा की
Next articleप्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत सुपोषित जननी विकसित धारणी अभियान का आयोजन