5,000mAh बैटरी और ड्यूल कैमरे के साथ Motorola One Power लांच

0

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन को एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत लांच किया है। यानी इस स्मार्टफोन को निश्चित तौर पर सभी अपडेट्स एकदम सही समय पर मिलते रहेंगे। वहीं इसमें 6.2 इंच का फुल HD प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले, नॉच फीचर और ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया है। कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत15,999 रूपए रखी है और यह 5 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2246×1080 पिक्सल्स, क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, एड्रिनो 509 GPU, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। बता दें कि स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम को शामिल किया है।

बैटरी
नए स्मार्टफोन में 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसे मोटोरोला के टर्बोपावर से 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

कैमरा
मोटोरोला वन पावर में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिसमें कि 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक हैडफोन जैक दिया गया है।

Previous articleसुषमा से बोले ट्रंप:मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र पीएम मोदी को मेरा अभिवादन दीजिएगा
Next articleलग गया है पितृपक्ष, भूलकर भी न करें ये काम