सौच को बदले, शौचालय बनवाए- जिला सीईओ

0

मुरैना  – ईपत्रकार.कॉम |स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हर घर में शौचालय हो गांव संपूर्ण स्वच्छ बने, कही पर भी कूड़ा कचरा न रहे। यह बात जिला पंचायत सीईओ सुश्री सोनिया मीणा ने बुधवार को मुरैना विकासखंड के विभिन्न गांवों में भ्रमण के समय ग्रामीण जन समुदाय से कही। उन्होने ग्राम करूआ, लोहगढ, दोरावली, बमूरबसई, धनेला और गिरगोनी में औचक निरीक्षण कर ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि सौच को बदले, शौचालय बनवाएं और स्वच्छ भारत अभियान में सहयोगी बने। भ्रमण के दोरान जनपद सीईओ सृष्टि भदौरिया, जिला समन्वयक श्री कमल यादव, सहायक इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सोनिया मीणा ने ग्राम पंचायत दौरावली के पंचायत भवन में मीटिंग ली। जहां नियमित साफ-सफाई एवं कार्यालय नही खुलने की शिकायत प्राप्त हुई। उन्होने ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गुड्डीदेवी को धारा 40 का नोटिस, सचिव रामखिलाडी और जीआरएस को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बमूरबसई की सरपंच ने बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में न करते हुये अपने निवास पर बैठक करने की सीईओ से कहा। इस पर सीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सरपंच श्रीमती धन्नो बाई को ग्राम पंचायत भवन में बैठक नहीं कराने के आरोप में धारा 40 का नोटिस और सचिव सतीश वघेल और जीआरएस रामसिंह वघेल को कारण बताओं नोटिस दिए।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री मीणा ने जनपद सीईओ मुरैना सुश्री सृष्टि भदौरिया से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि मुरेना जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायत भवन नियमित खुले और ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारी नियमित पंचायत भवन में उपस्थित होकर कार्य करें।

जिला पंचायत सीईओ द्वारा भ्रमण के दौरान गांव में अपूर्ण शौचालय, पेंशन,सीसी खरंजा, ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित सड़के, सीएम हेल्पलाइन, शांतिधाम, खेलमैदान, नवीन तालाब, नाली निर्माण, नरेगा के तहत निर्माणाधीन निर्माण एवं विकास कार्य की जानकारी प्राप्त की । इसके साथ ही उन्होने ग्राम पंचायतों को 31 मार्च के पूर्व ओडीएफ घोषित करने की भी उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी।

Previous article22 फरवरी 2018 गुरुवार, पंचांग एवं शुभ मुहूर्त
Next articleआज पीएम ट्रूडो से मिलेंगे पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here