स्वास्थ्य मंत्री श्योपुर में करेंगे मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ

0

श्योपुर  – (ईपत्रकार.कॉम) |लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज जिला चिकित्सालय श्योपुर में मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात से एवं प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया जायेगा। कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा कार्यक्रम के संबंध मे जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनसी गुप्ता ने बताया कि देश भर में 200 जिलो में मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ होगा इसके साथ ही श्योपुर जिला सहित प्रदेश के 13 जिलो में तथा इन्दौर शहरी क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह प्रातः 10 बजे श्योपुर जिला चिकित्सालय मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभियान की शुरूआत करेंगे तथा दोपहर 12 बजे श्योपुर से मुरैना जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री आज 08 अक्टूबर को प्रातः 09.30 बजे स्थानीय रेस्ट हाउस पर जनप्रतिनिधियो एवं कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे।

Previous articleICJ में पाक जल्द करेगा जाधव मामले की याचिका दायर
Next articleकिसान भाई मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत अपना पंजीयन अनिवार्यतः कराएं-राज्यमंत्री श्री मीणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here