12 वीं की बोर्ड परीक्षा उच्चतम अंको से उत्तीर्ण हो छात्र – कलेक्टर

0

राजगढ़  – ईपत्रकार.कॉम |शासन द्वारा शासकीय-अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की 12 वीं में अध्ययनरत छात्रों को उच्चतम अंक से उत्तीर्ण करने एवं तकनीकी शिक्षा तथा लेपटॉप प्रदाय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रेरणा संवाद कार्यक्रम शासकीय-अशासकीय उ.मा. विद्यालयों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रेरणा संवाद के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय उ.मा. विद्यालयों में 23, 24 एवं 25 जनवरी 2018 को निर्धारित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जिले के 86 अधिकारी छात्रों के बीच पहुचेंगे। उन्हे मार्गदर्शन देंगे और प्रेरित करेंगे ताकि, जिले के अधिक से अधिक छात्रों को श्शासन की मेधावी छात्र योजनान्तर्गत तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन और प्रतिभाशाली छात्रों को लेपटॉप प्रदाय की योजना का लाभ मिले। इस हेतु कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा छात्रों से संवाद करने विस्तृत दिशा निर्देश नियुक्त अधिकारियों को समय-सीमा बैठक में दिए गए हैं।

उन्होंने निर्देशित किया कि नियुक्त अधिकारी 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को परीक्षाओं की तैयारी, प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दें तथा कैरियर मार्गदर्शन देने के साथ-साथ अपने अनुभवों को साझा करें। उन्होंने कहा की प्रेरणा संवाद शासन की अच्छी पहल है। छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा तो वे अपनी मेहनत और प्रतिभा की दम पर लक्ष्य को आसानी से पा सकेंगे।

जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘प्रोजेक्ट संजीवनी की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिले में कुपोषण से मुक्ति के लिये जिन अधिकारियों ने बच्चों को गोद लिया है, के अभिभावकों से संपर्क करें, बच्चे की स्वास्थ्य की स्थिति जाने तथा एक माह में कुपोषित बच्चे के स्वास्थ्य में आए अंतर को जाने। इस हेतु उन्होंने 26,27 एवं 28 को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में संबंधित बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित करने एवं स्वास्थ्य शिविरों के साथ महिला बाल विकास विभाग को भी शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 18 एवं लोकतंत्र का लोकोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को करने, नीति आयोग के मानकों के अनुसार जिले को पिछड़े जिले से अगडे जिले में आने के लिये रणनीति बनाने तथा सी.एम. हेल्पलाईन की 100 दिवस से उपर एवं माह दिसंबर 2017 से अब तक लंबित समस्त शिकायतों का संतुष्टी के साथ निराकरण कराने तथा प्रतिदिनश्शाम 6 से 7 बजे तक निराकृत की गई शिकायतों का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी उन्होंने बैठक में दिए।

Previous articleबजट 2018 : FMCG कंपनियां चाहती हैं कि आगामी बजट ग्रामीण बाजारों पर केंद्रित हो
Next articleयूजीसी नेट 2018 में हो सकते है ये महत्वपूर्ण बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here