12 से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन 23 मार्च से

0

शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में आगामी 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु के स्कूली बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। कोरोना वायरस के विरुद्ध किए जाने वाले वैक्सीनेशन अभियान में जिले के लगभग 80 हजार बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा। सोमवार को संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने अभियान की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और समय सीमा में कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा।

अभियान के संदर्भ में बताया गया है कि जिले में लगभग 80 हजार स्कूली बच्चे हैं जिनको वैक्सीनेट किया जाना है। विकासखंड किए गए लक्ष्य के अनुसार जावरा में 5 हजार, पिपलोदा में 2 हजार, आलोट में 5 हजार, रतलाम सिटी में 7 हजार, रतलाम ग्रामीण में 5 हजार, सैलाना में ढाई हजार तथा बाजना में भी ढाई हजार बच्चों को वैक्सीनेट किए जाने का लक्ष्य है। इस अभियान में बच्चों को कोवीशील्ड या कोवैक्सीन नहीं लगाए जाएगा बल्कि कारबीवैक्स लगाया जाएगा। अभी रतलाम जिले को 36 हजार कारबीवैक्स उपलब्ध करा दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम 28 मार्च की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में की निर्देशित किया कि सभी एसडीएम जनपद पंचायतों द्वारा बताए गए आवासों का क्रश चेक कर लें। जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी यह सर्टिफिकेट देंगे कि गृह प्रवेश आवास पूर्ण किए जा चुके हैं वे अधूरे नहीं है। जिले में 28 मार्च को 6 हजार से ज्यादा हितग्राही अपना गृह प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम समारोहपूर्वक होंगे जिनमें मुख्य अतिथि भी रहेंगे। कलेक्टर ने जिले में प्रारंभ हो चुके चना उपार्जन कार्य की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पड़ोसी राजस्थान राज्य से आकर जिले में चना नहीं बिके, यह सुनिश्चित किया जाए। आगामी रोजगार दिवस आयोजन तथा उद्यम क्रांति योजना की लॉन्चिंग कार्यक्रम तैयारियों की भी समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। इस संबंध में जीएमआईसी द्वारा तैयारियों की जानकारी कलेक्टर को दी गई।रचना हाउसिंग कॉलोनी विकास के लिए प्लांट विक्रय नगर निगम करेगा

बैठक में निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा रचना हाउसिंग कॉलोनी में कॉलोनाइजर द्वारा समय सीमा में विकास कार्य संपादित नहीं किए जाने की जानकारी दी गई। इस पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निगमायुक्त को निर्देशित किया कि नगर निगम एक्ट के अनुसार कॉलोनी के बंधक रखे गए प्लाट को विक्रय करके कॉलोनी में विकास कार्य नगर निगम द्वारा करवाए जाएं। बताया गया कि लगभग 8 करोड रुपए के विकास कार्य कॉलोनी में किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि विकास कार्य नहीं किए जाने पर कालोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। जिले में हॉस्टल रहवासी छात्राओं को केरियर के लिए कोचिंग दिलवाई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी बुधवार को कालेजों, हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य की एक बैठक दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी जिसमें उनके यहां की छात्रावास रहवासी छात्राओं की कोचिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी। बताया गया कि महिला बाल विकास विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं को कैरियर कोचिंग दिलवाई जाएगी। संभवत: 1 अप्रैल से कोचिंग कार्य प्रारंभ हो जाएगा।आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि इस सप्ताह आलोट में 518, बाजना में 305, सैलाना में 731, जावरा में 312 तथा रतलाम में 274 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में जिले की गौशालाओं को भूसा दिलवाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, नगर निगम ने अच्छा कार्य किया है। पिपलोदा तहसीलदार द्वारा भी अच्छा कार्य किया गया है। आलोट एसडीएम ने भी अच्छा काम किया है। डूडा पांचवे स्थान पर आया है। कृषि विभाग तथा वित्त विभाग में कार्य अच्छा नहीं किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अच्छी रैंकिंग के लिए 1 तारीख के बजाय अभी से ही कार्य शुरू कर दें। कलेक्टर ने रतलाम सिटी एसडीएम तथा ग्रामीण एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों से जिन पटवारियों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनको हटाकर अन्यत्र स्थान पर पदस्थ किया जाए।

Previous articleकम्पाउंडिंग शुल्क में 30 जून तक मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट – मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह
Next articleमध्यप्रदेश का कनक समान गेहूँ अब विश्व की मंडियों में बिखेरेगा अपनी चमक – मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here