14 अगस्त को मनेगा “शहीद सम्मान दिवस”

0

ग्वालियर  – ईपत्रकार.कॉम |देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद अथवा आतंकवादी गतिविधियों के दौरान अपने प्राण न्यौछावर कर चुके रणबांकुरों की शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर 14 अगस्त को “शहीद सम्मान दिवस” मनाया जायेगा। इस दिन ग्वालियर जिले में भी शहीदों की वीर नारियों और उनके परिजनों का मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मान किया जायेगा। साथ ही शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की जायेगी। ग्वालियर जिले में वर्तमान में 52 शहीदों के परिवार निवासरत हैं।

अपर कलेक्टर श्री संदीप केरकेट्टा ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर “शहीद सम्मान दिवस” की तैयारियों की समीक्षा की। वीर नारियों एवं शहीदों के सम्मान करने में सहयोग के लिए नोडल व समन्वय अधिकारियों की तैनाती की गई है। श्री केरकेट्टा ने नोडल व समन्वय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले से ही शहीदों की वीर नारियों एवं उनके परिजनों के निवास पर जाकर पहले से ही संपर्क कर लें, जिससे शहीद सम्मान दिवस के दिन ये सभी अपने घर पर मौजूद रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि “शहीद सम्मान दिवस” की सभी गतिविधियां पूरी गरिमा के साथ संपन्न कराई जाएं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर व श्री सतेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

शहीद जिस संस्था में पढ़े वहाँ सुनाई जायेंगीं शौर्य गाथाएं
देश के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले शहीद जिस शिक्षण संस्था में पढ़े हैं, उस संस्था में “शहीद सम्मान दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस कार्यक्रम में शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की जायेगी। साथ ही विद्यार्थियों को इन शहीदों की शौर्य गाथाएं सुनाई जायेंगीं, जिससे युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम तथा शहीदों के प्रति सम्मान भाव में वृद्धि हो। ग्वालियर जिले में ऐसी 14 शिक्षण संस्थाएं चिन्हित की गई हैं।

मुख्यमंत्री, मंत्रिगण, मुख्य सचिव व डीजीपी पहुँचेंगे सम्मान करने
“शहीद सम्मान दिवस” पर वीर नारियों एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी 14 अगस्त को ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रवास पर आयेंगे। साथ ही श्रीमती माया सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया व श्री नारायण सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्रिगण, प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह व पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला भी ग्वालियर में वीर नारियों और शहीदों के परिजनों के घर पहुँचकर उनका सम्मान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने लिखी चिट्ठी, शहीदों के सम्मान कार्यक्रम में जरूर शामिल हों
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि “शहीद सम्मान दिवस” पर शहीदों के परिजनों के घर जरूर पहुँचें और उनका सम्मान करें। रणबांकुरों की शहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करना हमारा परम कर्तव्य तो है ही, साथ ही इससे उनकी शहादत से युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों को अवगत कराना भी हमारा दायित्व है।

Previous articleप्रशिक्षु अधिकारियों के प्रजेंटेशन में – संभागायुक्त श्री कियावत
Next articleकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया