नववर्ष के उपलक्ष्‍य में मुस्‍कुराहट उपहार बैंक की सौगात – कलेक्‍टर

0

अशोकनगर  – ईपत्रकार.कॉम |नववर्ष 2019 के अवसर पर जिला चिकित्‍सालय में 01 जनवरी 2019 को ‘’मुस्‍कुराहट उपहार बैंक’’ ‘’प्रयास आपका- गर्व शहर का’’ का शुभारंभ गरीबों, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगा। इस आशय के विचार कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिला चिकित्‍सालय में मंगलवार को नई पहल करते हुए मुस्‍कुराहट उपहार बैंक के शुभारंभ अवसर पर व्‍यक्‍त किए। इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय कटेसरिया, अपर कलेक्‍टर डॉ. अनुज रोहतगी, अपर कलेक्‍टर श्री भूपेन्‍द्र गोयल, एस.डी.एम. श्री नीलेश शर्मा, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राहुल कुमार गुप्‍ता, मुख्‍यचिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री जे.आर. त्रिवेदिया, सिविल सर्जन श्री एस.एस. छारी, तहसीलदार श्री इसरार खांन एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने कहा कि मुस्‍कुराहट उपहार बैंक की स्‍थापना लोगों के चेहरों पर मुस्‍कान लाने का एक छोटा सा प्रयास है। इस उपहार बैंक में सभी की भागीदारी से चलाने का स्‍थाई प्रयास किया जायेगा। यह उपहार बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, गणमान्‍य नागरिकों एवं समाज सेवियों की सहायता से संचालित होगा। इसमें दान करने वाले लोगों के नाम एवं सामग्री की इंट्री रजिस्‍टर में होगी तथा जरूरतमंद लोगों को दी जाने वाली सामग्री का इंद्राज रजिस्‍टर में किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि जिला चिकित्‍सालय में जन्‍म लेने वाले नवजात शिशुओं को नये गर्म कपडों का वितरण उपहार बैंक से किए जायेगें। साथ ही जिला चिकित्‍सालय में मरीजों के साथ आने वाले अटेन्‍डरों को कंबलों की सुविधा प्रदान की जायेगी।

फीता काटकर किया शुभारंभ
कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा द्वारा जिला चिकित्‍सालय में फीता काटकर मुस्‍कुराहट उपहार बैंक का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्‍होंने उपहार बैंक में 10 कम्‍बल, शिशुओं के नए कपडे तथा गर्म कपडे उपहार स्‍वरूप भेट किए।

12 नवजात शिशुओं को बांटे नए बेबी शूट
कलेक्‍टर डॉ. मंजू शर्मा ने मुस्‍कुराहट उपहार बैंक का शुभारंभ करने के पश्‍चात जिला चिकित्‍सालय में जन्‍म लेने वाले नवजात 12 शिशुओं को नए बेबी शूट एवं गर्म कपडों का वितरण किया गया।

उपहार बैंक में कपडों सहित सामग्री एकत्रित
उपहार बैंक के शुभारंभ अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समाजसेवियों ने उपहार बैंक में कम्‍बल,चादर, कपडे, खिलौने सहित अन्‍य सामग्री जमा कराई गई। उपहार बैंक में नियुक्‍त किये गये कर्मचारी श्री आर.के.त्रिवे‍दी मोबाईल नंबर 7470899963 पर संपर्क कर उपहार बैंक में सामग्री जमा करा सकते हैं। इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला चिकित्‍सालय परिसर में पालना भी डाला गया है।

Previous articleकलेक्टर ने 11 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को दिए पीपीओ
Next articleजिले में 24 घंटे मिलेगी बिजली कृषि कार्य के लिए 10 घंटे नियमित बिजली का शेड्यूल फिक्स किया