7.9 की तीव्रता के भूकंप से पापुआ न्यू गिनी थर्राया, सुनामी की चेतावनी जारी

0

पापुआ न्यू गिनी में रविवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केट पर इसकी तीव्रता 8.0 बताई है। हालांकि प्रशासन द्वारा पहले दी गई सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया गया है। पीएनजी जियोफिजिकल ऑब्जरवेटरी ऑफिस के असिसटेंट डायरेक्टर क्रिस मैके के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जमीन के काफी अंदर मौजूद था, इस वजह से सुनामी की आशंका नहीं है। लिहाजा इस अलर्ट को वापस ले लिया गया है।

जानमाल की हानि की जानकारी नहीं

यूएसजीएस की जानकारी के मुताबिक यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक सुबह करीब 4:30 बजे आया है। अभी तक इस भूकंप से जानमाल की हानि की कोई जानकारी नहीं मिली है। यूएसजीएस के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र सोलोमन द्वीप के पश्चिम में स्थित अरावा से करीब 47 किमी 154 किमी नीचे था।

रिंग ऑफ फायर इलाके में आता है पीएनजी

पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के समीप प्रशांत महासागर क्षेत्र में एक स्वतंत्र राष्ट्र है जो दक्षिण पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में द्वीपों का एक समूह है। यह क्षेत्र रिंग ऑफ फायर इलाके में आता है जहां भूकंप आने की संभावनाएं काफी होती हैं। इसकी राजधानी पोर्ट मोरेस्बी है। केवल 60 लाख जनसंख्या वाला देश विविधताओं के देश के रुप में भी जाना जाता है। इतनी जनसंख्या में ही यहाँ लगभग 850 भाषाएँ बोली जाती है और कई धार्मिक समुदाय यहाँ निवास करते हैं। यहाँ की जनसंख्या का सिर्फ़ 18 प्रतिशत भाग शहरी क्षेत्रों में निवास करता है।

Previous articleरिलायंस JIO के इस मेगा प्‍लान का कोई तोड़ नहीं, जल्‍द होगा ऐलान
Next articleमुख्यमंत्री श्रीचौहान आज नेतृत्व विकास शिविर का शुभारंभ करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here