Facebook ने भारत में लॉन्च किया गेमिंग ऐप

0

Facebook ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जहां आप ऑनलाइन गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. भारत में ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक इस ऐप के जरिए दुनिया के बड़े गेम्स भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं.

Facebook के इस ऐप का नाम Facebook Gaming: Watch, Play and Connect रखा गया है. इस ऐप को कंपनी ने ऐसे समय पर लाया है, जब लोग कोरोना लॉकडाउन की वजह से घर पर हैं. इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग काफी पॉपुलर हो रहा है.

लुडो, कैरम और चेस से लकेर पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे मल्टीप्लेयर गेम्स काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. गौरतलब है कि Twitch दुनिया के पॉपुलर गेम स्ट्रीमिंग ऐप में से एक है जो काफी पॉपुलर है. फेसबुक जल्द ही Twitch का क्लोन भी लेकर आ सकता है.

फेसबुक के इस ऐप के फीचर्स की बात करें तो यहां आप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं और इंस्टैंट गेम खेल सकते हैं. इसके अलावा आप दुनिया में चल रहे ऑनलाइन गेमिंग की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

कंपनी के मुताबिक आप इस ऐप के जरिए बिना डाउनलोड किए हुए डायरेक्ट इंटरनेट से गेमिंग कर सकते हैं. इसके कई फीचर्स हैं, जिसके तहत आप लोगों के साथ गेमिंग के दौरान कनेक्ट हो सकते हैं. यहां चैटिंग का भी ऑप्शन दिया गया है.

इस ऐप के यूजर इंटरफेस की बात करें तो यहां आपको मोटे तौर पर चार ऑप्शन्स मिलते हैं. Discover स्क्रीन की बात करें तो यहां आप अपनी दिलचस्पी के हिसाब से उन लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं, जो ऑनलाइन गेमिंग करते हैं. यहां कॉन्टेंट को पर्सनलाइज कर सकते हैं.

दूसरा फीचर कनेक्ट है. जिसके तहत आप डेडिकेटेड बटन टैप करके लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. तीसरा ऑप्शन Chat का है, यहां आप अपने दोस्तों से कनेक्ट होकर फेवरेट गेमिंग के बारे में बातें कर सकते हैं. चौथा फीचर Play- यानी आप बिना डाउनलोड किए इंस्टैट गेम खेल सकते हैं.

Previous articleकोरोना के विरुद्ध लड़ाई में रात दिन एक कर दिए हैं डॉक्टर प्रजापति ने
Next articleलॉकडाउन: रमजान में भी घर पर ही पढ़ें नमाज- मौलाना अरशद मदनी