IPL-10 : आज मुंबई-पुणे में से जो जीतेगा, वो खेलेगा फाइनल

0

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी, वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।

हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 मुकाबले में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। इस संस्करण में मुंबई की बल्लेबाजी बेहद मजबूत रही है। वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस, केरन पोलार्ड, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धवस्त करने का दम रखते हैं।

वहीं, पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल ने हमेशा टीम की जरूरत को पूरा किया है। पिछले मैच में अंबाती रायडू ने अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली थी। पुणे के खिलाफ रोहित उन्हें मौका दे सकते हैं। वहीं गेंदबाजी में मुंबई के पास टी20 के दो बड़े नाम लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह हैं। अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने अनुभव से टीम को फायदा पहुंचाया है। वहीं मिशेल मैक्लेघन भी असरदार साबित हुए हैं।

दूसरी तरफ, पुणे को बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। वे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुडऩे के लिए रवाना हो चुके हैं। पुणे ने करो या मरो मुकाबले में पंजाब को शनिवार को 73 रनों पर ढेर कर प्ले ऑफ में प्रवेश किया। उसके लिए टूर्नामेंट में अब तक जयदेव उनादकत ने 21 और शार्दुल ठाकुर ने आठ विकेट लिए हैं।

वहीं डेनियल क्रिस्टियन ने नौ विकेट लिए हैं। इमरान ताहिर के जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। बल्लेबाजी में पुणे की टीम राहुल त्रिपाठी, अंजिक्य रहाणे, स्मिथ और मनोज तिवारी के ऊपरी क्रम पर निर्भर करेगी। महेंद्र सिंह धोनी के रूप में पुणे के पास अंत में एक शानदार फिनिशर भी मौजूद है।

Previous articleसोमवार को क्‍यों की जाती है शिव पूजा
Next articleइन बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच हुआ शिओमी रेडमी 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here