Motorola ने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G10, Moto G30 किए लॉन्च

0

Motorola ने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G30 और Moto G10 लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स बजट सेग्मेंट में रखे गए हैं. Moto G30 और Moto G10 में प्लास्टिक बॉडी है और इसे IP52 रेटिंग भी मिली है.

Moto G30 में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Moto G10 में Qualcomm Snapdragon 462 प्रोसेसर मिलता है. दोनों में ही रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं.

Moto G30 और Moto G10 को फिलहाल कंपनी ने यूरोपियन मार्केट में ही लॉन्च किया है. लेकिन आने वाले कुछ महीनों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इसलिए आइए जान लेते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें क्या हैं.

Moto G30 स्पेसिफिकेशन्स
Moto G30 में 5.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ कंपनी ने इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया है. इस फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ 6GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है.

MOTO G30 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जबकि 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Moto G10 स्पेसिफिकेशन्स
Moto G10 की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. हालांकि यहां आपको हाई रिफ्रेश रेट देखने को नहीं मिलेगा. Moto G10 में Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है.

इस डिवाइस में 4GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और यहां भी आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है.

Moto G10 में भी चार रियर कैमरे दिए गए हैं, लेकिन यहां 64 मेगापिक्सल के बजाए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, जबकि 2-2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है.

कीमत की बात करें तो यूरोपियन मार्केट में Moto G10 की कीमत 149.99 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) से शुरू होती है. जबकि Moto G30 की कीमत की शुरुआत 179.99 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) से शुरू होती है.

Previous articleपोस्ट कोरोना वर्ल्ड में अब योग और ध्यान को लेकर पूरी दुनिया में गंभीरता और बढ़ रही है-पीएम मोदी
Next articleIPL नीलामी में मैक्सवेल जैसे किसी खिलाड़ी पर ध्यान दे RCB-गौतम गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here