RBI गवर्नर राजन मानसिक रूप से पूरी तरह भारतीय नहीं: स्वामी

0

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की है. पत्र में स्वामी ने कहा कि रघुराम राजन मानसिक रूप से भारतीय नहीं हैं और न ही उनकी नीतियां भारत के लिए सही हैं.

उन्होंने कहा, ‘मेरी इस मांग के पीछे वजह यह है कि रघुराम राजन ने जानबूझ कर भारतीय अर्थव्यवस्था को डुबोया है. मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के नाम पर उन्होंने जो ब्याज दरें बढ़ाई हैं वह काफी गंभीरता मामला है.’

‘राजन को वापस भेजो शिकागो’
इसके पहले स्वामी ने 12 मई को कहा था कि आरबीआई गवर्नर की नीतियां हमारे देश के लिए अनुकूल नहीं हैं. उन्हें वापस शिकागो भेज दिया जाना चाहिए.

‘जितना जल्दी छुट्टी करो, अच्छा होगा’
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी नीतियां देश हित में नजर नहीं आतीं. रघुराम राजन से देश को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘इससे बेरोजगारी बढ़ गई है. उसको जितना जल्दी छुट्टी करके शिकागो भेज सकते हो, भेजना चाहिए.’

‘देश पर बुरा असर पड़ा’
बीजेपी नेता ने सुब्रमण्यम स्वामी को देश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने मुद्रास्फीति के नाम पर ब्याज दरें बढ़ाईं, जिसका बुरा असर देश पर पड़ा.

Previous articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दसवीं में सफल विद्यार्थियों को दी बधाई और शुभकामनाएँ
Next articleमुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित स्थल नार्थ टी.टी.नगर का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here