Realme 6 और Realme 6 Pro भारत में हुआ लॉन्च

0

रियलमी ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई 6 सीरीज़ के लेटैस्ट स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस नई सीरीज़ के तहत कम्पनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें से Realme 6 Pro के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं Realme 6 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।

Realme 6 Pro की पहली सेल फ्लिपकार्ट और realme.com पर 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। वहीं, Realme 6 की पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

Realme 6 Pro

  • RAM 6GB 6GB 8GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB 128GB 128GB
  • कीमत 16,999 रुपये 17,999 रुपये 18,999 रुपये

Realme 6

  • RAM 4GB 6GB 8GB
  • इंटर्नल स्टोरेज 64GB 128GB 128GB
  • कीमत 12,999 रुपये 14,999 रुपये 15,999 रुपये

Realme 6 के स्पैसिफिकेशन्स

  1. डिस्प्ले 6.5 इंच की पंच-होल
  2. प्रोसैसर MediaTek Helio G90T
  3. क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 64MP (प्राइमरी सैंसर)+8MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल)+ 2MP (पोर्ट्रेट लेंस)+2MP (मैक्रो लेंस)
  4. फ्रंट कैमरा 16MP
  5. खास कैमरा फीचर AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड
  6. बैटरी 4,300 mAh

Realme 6 Pro के स्पैसिफिकेशन्स

  1. डिस्प्ले 90Hz अल्ट्रा स्मूथ, 6.6 इंच की ड्यूल पंच-होल
  2. प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 720G
  3. स्क्रीन प्रोटैक्शन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
  4. क्वॉड रियर कैमरा सेटअप 64MP (प्राइमरी सैंसर)+8MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल)+12MP (टेलीफोटो लेंस)+ एक मैक्रो लेंस
  5. फ्रंट कैमरा 16MP (प्राइमरी सैंसर)+8MP (अल्ट्रा-वाइड एंगल)
  6. खास कैमरा फीचर 20X हाइब्रिड जू़म, अपग्रेडेड Nightscape 3.0
  7. बैटरी 4,300 mAh
  8. अनोखा फीचर यह फोन इसरो के NAVIC सैटेलाइट सिस्टम को सपॉर्ट करता है।
Previous articleइन चीजों के इस्तेमाल से, बढ़ती है नकारात्मक उर्जा और परेशानियाँ
Next articleये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी-एक शायरी