SC का ऐतिहासिक फैसला- अब देश के दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर किए जा सकेंगे जम्मू-कश्मीर के केस

0

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर राज्य से जुड़ा हुआ एक ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अब वहां के कोर्ट में लंबित मामले भी सुनवाई के लिए दूसरे राज्यों में भेजे जा सकते हैं. अब तक ऐसा प्रावधान नहीं था.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला-

– जम्मू कश्मीर के केस भी देश के दूसरे हिस्सों में ट्रांसफर हो सकते हैं.

– 5 जजों की संविधान पीठ का अहम फैसला.

– वहां अभी तक ये प्रावधान नहीं था.

– संविधान का आर्टिकल 14 कहता है कि सबको न्याय पाने का अधिकार है.

– अगर कोई किसी दूसरे राज्य में जाकर यात्रा करने में असमर्थ है तो वो एक तरह से न्याय पाने से वंचित है.

– ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को आर्टिकल 136 के तहत अधिकार है कि वो सभी को न्याय दिलाए.

– CRPC 25 कहती है कि देश के किसी राज्य से कोई केस दूसरे राज्य में ट्रांसफर हो सकता है.

– लेकिन जम्मू-कश्मीर में रनबीर पैनल कोड RPS में ये प्रावधान नहीं है.

– इसलिए केस ट्रांसफर नहीं हो सकते थे.

– कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट आई जिन पर 5 जजों की संविधान पीठ ने ये फैसला सुनाया.

– अब सुप्रीम कोर्ट जम्मू कश्मीर के केस देश में कहीं भी ट्रांसफर कर सकता है.

Previous articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना
Next articleड्रिब्लिंग’के जादूगर शाहिद का निधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here