ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण करें-कलेक्टर श्री जैन

0

छिन्दवाड़ा- (ईपत्रकार.कॉम) |कलेक्टर श्री जे.के.जैन और अतिरिक्त कलेक्टर श्री आलोक श्रीवास्तव ने आज राजस्व अनुविभागीय अधिकारी परासिया और जुन्नारदेव कार्यालय पहुंचकर लंबित राजस्व प्रकरणों की जांच की, जिसमें नामांतरण, बंटवारा पंजी, पटवारी बस्ते का निरीक्षण, वसूली, बी-1 का वाचन, दायरा पंजी, वाद पंजी, आर.सी.एम.एस., आवासीय पट्टे का आकलन, आबादी, अधीनस्थ न्यायालयों के प्रकरण, सी.टू.पंजी, डायवर्सन पंजी, जाति प्रमाण पत्र की स्थिति, सी.टू.पंजी और अर्थदंड पंजी का मिलान आदि का निरीक्षण कर संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर प्रकरणों का निराकरण करें। नियमित निरीक्षण करते रहे। प्रीमियम वसूली आदि अद्यतन रहे।

उन्होंने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों के निरीक्षण प्रतिवेदन समय-समय पर भेजते रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री जैन व अतिरिक्त कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने परासिया में पुराने कालेज के भूमि प्रकरण को लेकर भी मौके पर जाकर यथास्थिति का जायजा लिया और प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने जुन्नारदेव में तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण कर समस्त राजस्व प्रकरणों की गहन जांच कर सख्त निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार के प्रकरण लंबित न रहे और यदि कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Previous articleमुंगावली विधायक के निधन पर कलेक्‍टर सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
Next articleमध्यप्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है- मुख्यमंत्री श्री चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here