पर्यटन विकास में निजी क्षेत्र का सहयोग महत्वपूर्ण- मुख्यमंत्री श्री नाथ

0

छिन्दवाड़ा – (ईपत्रकार.कॉम) |मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि निजी क्षेत्र के सहयोग से पर्यटन विकास की नई इबारत लिखी जा सकती है। राज्य सरकार ऐसे निवेश को प्रोत्साहित करेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने जिले के प्रख्यात पर्यटन स्थल पातालकोट के नजदीक तामिया में सेरेन्डिटीपिटी लेक्स एंड रिसोर्ट का शुभारंभ करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र की विशेषताएं अन्य इलाकों के लोग भी जान सकेंगे। मध्यप्रदेश के लोग पहले मध्यप्रदेश को जाने तब तो देश भी मध्य प्रदेश को जान पाएगा। श्री कमल नाथ ने कहा कि आज विंध्य का व्यक्ति तामिया के बारे में नहीं जानता। इसी तरह निमाड़ और मालवा के लोग विंध्य को नहीं जानते। मध्यप्रदेश में आर्थिक गतिविधियों के विकास के लिए इस तरह के प्रयास बहुत आवश्यक हैं। तामिया में इस रिसोर्ट के शुरू होने से निश्चित ही इस अंचल के लोगों की संस्कृति भी सामने आएगी और स्थानीय उत्पाद भी नजर आएंगे। क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि तामिया क्षेत्र में शीघ्र ही मंत्री परिषद की बैठक के आयोजन के लिए विचार कर यहां बैठक आयोजित करेंगे। छिंदवाड़ा के तामिया अंचल में लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस रिसोर्ट की तरह आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने के उपक्रम भी राज्य सरकार प्रोत्साहित करेगी। शासन द्वारा ऐसे उद्यमियों को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। प्रारंभ में रिसोर्ट संचालक डॉ.बाबुलकर ने परिवार सहित उपस्थित होकर अपने प्रकल्प की जानकारी दी। इस अवसर पर सांसद श्री नकुल नाथ, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे, प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसी सिलावट, विधायक श्री सुनील उइके व श्री सुजीत चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, म.प्र.पर्यटन विकास निगम के अधिकारी, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Previous articleकॉलेज युवतियों को दिया जा रहा है आत्‍मरक्षा प्रशिक्षण
Next articleअनुचित साधनों पर रखें प्रभावी नियंत्रण, निर्विघ्न सम्पन्न करायें परीक्षा – सीईओ