छात्र-छात्राओं ने सुनाई ज्ञानवर्धक कहानियॉ

0

मिल बांचें म.प्र.कार्यक्रम सम्पूर्ण नीमच जिले के साथ-साथ शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय सगराना में भी शनिवार को आयोजित किया गया। पंजीयकृत वॉलिंटियर्स जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एवं क्षेत्रीय प्रबंधक जिला केन्द्रीय सहाकरी बैंक नीमच श्री आर.सी.नागदा ने माध्यमिक विद्यालय सगराना में छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक कहानियॉ सुनाई। इन अधिकारियों के समक्ष छात्र-छात्राओं ने भी कहानियां सुनाई। कक्षा आठवीं की छात्रा सलोनी व हीना एवं 7 वीं के छात्र प्रदीप मेघवाल ने भी कहानिया सुनाई। इस मौके पर अधिकारियों ने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखी। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को नाश्ता भी प्रदान किया गया और मध्यान्ह भोजन भी वितरित किया गया।

शाला में मध्यान्ह भोजन के मीने के साथ ही विशेष रूप से खीर भी बच्चों को परोसी गई। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी अच्छी पाई गई। मा.शाला में कुल 36 बच्चें उपस्थित थे। स्कूल में शिक्षकगणों ने शाला की बाउण्ड्रीवाल निर्माण, शाला में विद्युत कनेक्शन व गॉव से शाला तक सीमेन्ट कॉक्रीट सड़क निर्माण की मांग भी की गई। इस मौके पर सरपंच श्रीमती रानी विक्रमसिंह चौहान, प्रधानाध्यापक श्रीमती अल्पना कमठोरा, शिक्षक सुश्री अनिता पाटीदार, हनि, रेखा, मीना जायसवाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शंकुतला बहादुर व सहायिका श्रीमती कलाबाई दमामी भी उपस्थित थी।

Previous article28 अगस्त 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए सोमवार का दिन
Next article07 अक्टूबर से शहडोल में प्रारंभ होगा सघन इंद्रधनुष मिशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here