कलेक्टर श्री मीना ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

नीमच – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने मंगलवार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल सिविल सर्जन, डॉ. बी.एल.बोरीवाल एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा एवं सी.एम.ओ. श्री संजेश गुप्ता, के साथ जिला अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्‍होने अस्पताल में यत्र तत्र व्याप्त कचरे के समुचित निपटान के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि अस्पताल में स्थित बायो मेडिकल वेस्ट कक्ष को अन्यत्र शिफ्ट कर उस स्थान पर मरीजों के परिजन के बैठने की व्यवस्था की जावे।

कलेक्‍टर श्री मीना ने मेटरनिटी वार्ड एवं नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई का भ्रमण डॉ.बी.एल. रावत के साथ करते हुए निर्देशित किया कि बच्चों के लिये दवाईयॉ आक्सीजन सहित ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्थाए की जाये। उन्‍होने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि स्‍टॉफ क्वार्टस के सामने स्थापित कचरा पेटी को अन्यत्र शिफ्ट करवाये। कलेक्‍टर श्री मीना ने पोषण पुर्नवास केन्द्र की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए पूरी सफाई करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर को सफाईकर्मी एवं गार्ड ने अवगत कराया कि उन्हे नियमित भुगतान नही होता है, इस पर सिविल सर्जन को नियमित भुगतान करवाने के निर्देश दिए तथा, रोटरी आहार केन्द्र से मरीजों के परिजनों को 10 रूपये में भोजन प्रदाय करने की कार्ययोजना रोगी कल्याण समिति की बैठक में 16 जनवरी को प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने अस्पताल में फेले कबाड को नीलाम करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि मै प्रत्येक सप्ताह अस्पताल का भ्रमण करूंगा। जिसमें साफ सफाई एवं ड्रैनेज सिस्टम की व्यवस्था प्राथमिकता होगी। इस कार्य में लापरवाही की गई तो दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Previous articleभोपाल में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने हेतु अनूपपुर से शौर्या दल के 9 सदस्य रवाना
Next articleजिला स्तरीय जनसुनवाई में 102 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए