मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री दिनेश चंद्र मिश्रा को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया।

0

मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल टी.टी. नगर भोपाल में 5 सितम्बर को आयोजित राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कुंवर विजय शाह ने शा. उत्कृष्ट. उ.मा.वि. जैतहरी में पदस्थ गणित विषय के व्याख्याता श्री दिनेश चंद्र मिश्रा को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। व्याख्याता श्री मिश्रा को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार रुपए सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। श्री मिश्रा माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल के विषय समिति के सदस्य के रूप में वर्ष 1995, 1999 एवं 2014 में महत्वपूर्ण कार्य कर चुके हैं।

भारत स्काउट एवं गाईड में उच्च प्रशिक्षण हिमालय बुडवैज प्राप्त कर जिला काउंसलर एवं स्काउटर के रूप में टैªकिंग कैम्प ऊरी तमिलनाडु तथा नेशनल जम्बूरी मैसूर कर्नाटक में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व भी श्री मिश्रा द्वारा किया गया है। व्याख्याता श्री दिनेश चंद्र मिश्रा सतना जिले के निवासी हैं, उनके पिता स्व. हरिश्चंद्र मिश्र उसी जिले के स्कूल के शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ऊषा मिश्रा शहडोल जिले के शा. उ.मा.वि. पंचगांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पुत्र शिवम आईआईटी खड़गपुर में एमटेक तथा पुत्री कु. एकता मिश्रा एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई पूर्ण कर इंटर्नशिप कर रही हैं।

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर व्याख्याता श्री मिश्रा को कलेक्टर श्री अजय शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.व्ही.एस. चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.के. बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आनंद राय सिन्हा, उत्कृष्ट वि. जैतहरी के प्रचार्य, शिक्षकों, शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Previous articleस्‍टेट बैंक एटीएम काफी सुविधाजनक होगा-कलेक्‍टर श्री जामोद
Next articleओडिशा में किसी राजनीतिक दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी BJP-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here