अशासकीय शिक्षण संस्थानो की मान्यता की जॉच समिति के माध्यम से करवाया जाये- श्री रमेश चौहान

0

बड़वानी- (ईपत्रकार.कॉम) |जिले के अशासकीय शिक्षण संस्थानो की मान्यता की जॉच समिति के माध्यम से करवाया जाये। जिससे इस समिति की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर दोषी संस्थाओं के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जा सके। जॉच रिपोर्ट को अगामी होने वाली जिला पंचायत की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाये।

जिला पंचायत की शिक्षा स्थायी समिति की बैठक में उक्त व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री रमेश चौहान द्वारा दी गई। गुरूवार को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय के सभागृह में आयोजित इस बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री विवेक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस टेगो, डीपीसी श्री संजय तोमर सहित अशासकीय सदस्य श्री कन्हैया सिसोदिया, श्री दिलीप खरते, श्री राजू मोगरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, बीआरसी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कक्षा 10वी एवं 12 वी के परीक्षा परिणाम, शैक्षणिक गतिविधियो, छात्रावासों- आश्रमों के भवन निर्माण, स्वीकृत एवं भरे गये पदों, रिक्त सीटों के विरूद्ध नवीन छात्रों के प्रवेश प्रस्तावों का अनुमोदन एवं समीक्षा की गई।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here