कोल्ड ड्रिंक पिलाकर कराया पति पत्नि में समझौता-श्री द्विवेदी

0

दतिया – (ईपत्रकार.कॉम) |न्यायालय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय दतिया श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में पारिवारिक विवाद श्रीमती प्रियंका केवट द्वारा अपने पति धर्मेन्द्र केवट निवासी दिनारा जिला शिवपुरी के विरूद्ध भरण-पोषण का दावा किया था तथा धर्मेन्द्र एवं उसके माता-पिता के विरूद्ध दहेज अधिनियम के अंतर्गत भी न्यायालय दतिया में प्रकरण विचाराधीन थे। जिला न्यायालय परिसर दतिया में लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें उभय पक्षों के माता-पिता एवं परिवारजन उपस्थित थे।

उक्त पक्षकार अपने अभिभाषकों सहित न्यायालय परिसर में सुलहवार्ता संबंधी बातचीत कर रहे थें, अपर जिला जज दतिया श्री हितेन्द्र द्विवेदी उसी समय वहा से निकल रहे थे तो उन्होने भी उक्त पक्षकारों की बात तथा अभिभाषकों की बात सुनी तो श्री द्विवेदी ने अपने न्यायालय में पक्षकारों को बुलाया और उन्होंने काफी समझाया तथा अपने सहयोग से कोल्ड ड्रिंक मंगायी पक्षकारगणों एवं अभिभाषकों को पिलायी तथा दोनों पक्षों में काफी अच्छी तरह से समझायस दी गयी तथा श्री मुकेश गुप्ता अभिभाषक एवं श्री छत्रपाल सिंह अभिभाषक द्वारा भी पक्षकारों को काफी समझाया गया तत्पश्चात पक्षकारों के मध्य आपस में सुलहवार्ता करायी गयी तथा न्यायाधीश श्री द्विवेदी द्वारा दोनों पक्षकारों को एवं उनके परिवारजनों को काफी अच्छी तरह से परिवारिक उदाहरण देते हुये उन्हें भविष्य में अच्छी तरह से जीवनयापन करना है, इस संबंध में समझाया गया।

सहमति बनने की स्थिति पैदा होने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया श्रीमती सुनीता यादव द्वारा पक्षकारों को काफी समझाया व उनके माध्यम पूर्व से चल रहे मन-मुटाव को समाप्त करवाया गया तथा जिला जज एवं श्री द्विवेदी के अथक प्रयासों से पति-पत्नि के मध्य सामंजस्य स्थापित हुआ तथा आपस में पुनः साथ रहकर पति-पत्नि दायित्वों का निर्वाहन करने के लिए तैयार हुये, तत्पश्चात् श्रीमती प्रियंका एवं धर्मेन्द्र के मध्य राजीनामा हो गया एवं वे खुशी-खुशी साथ रहने के लिए घर चले गये। उक्त राजीनामा में न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागणों ने काफी प्रयास कर एक परिवार को छूटने से जोड़ा है।

Previous articleकोलकाता में ही होगा मोहन भागवत का कार्यक्रम – संघ
Next articleजनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं कलेक्टर डॉ. खाडे ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here