जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याऐं

0

दतिया- (ईपत्रकार.कॉम) |प्रति मंगलवार होने वाली जन सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने जनसुनवाई करते हुए आवेदकों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर एसडीएम दतिया श्री वीरेन्द्र कटारे, तहसलीदार दतिया श्री दीपक शुक्ला, भाण्डेर श्री एके गौतम, इंदगरढ श्री आशोक अवस्थी, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीण उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान सीमांकन कराने, पेंशन, बीमा राशि का भुगतान, तीर्थ दर्शन योजना, गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने, फसलों में नुकसान आदि संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान परितत्या महिला श्रीमती आसमां बानों के आवेदन दिया कि उन्हें तीन माह से पेंशन नही मिल रही है। उन्होंने तीन बच्चों के पालन-पोषण की वथा सुनाई अपर कलेक्टर द्वारा सीएमओं नगर पालिका दतिया को निर्देश दिए। सीएमओ द्वारा अपने कर्मचारी भेजकर बैंक में प्रकरण देखा आधार कार्ड सीड न होने से पेंशन रूकी थी। तत्काल आधार कार्ड बैंक खाते से जुडवाकर पेंशन की राशि खाते में डलवाई। इसीक्रम में दतिया शहर निवासी श्री मदन गुप्ता एवं उनकी पत्नि श्रीमती सिया गुप्ता ने आवेदन देकर बहू द्वारा प्रताडित करने की शिकायत की। एसडीएम द्वारा वृद्ध दंपति का आवेदन संज्ञान में लेकर कार्यवाही प्रारंभ की। ग्राम भडौल निवासी राधा पटवा ने पटवारी द्वारा उनकी पावती न बनाने की शिकायत की। तहसीलदार इंदरगढ द्वारा पावती बनवाने का आश्वासन दिया। इसीप्रकार ग्राम विजनपुरा निवासी उमा देवी, मिथला, मुन्नी, सावित्री, लाडकुंवर, दुर्गावती आदि महिलाओं ने संयुक्त आवेदन देकर विधवा पेंशन की मांग की जिसे नायाव तहसीलदार को जांच के लिए दिया गया। बेरोजगार युवक मुकेश कुशवाह ने स्वरोजगार के लिए सेंट्रल बैंक ररूआराय से ऋण न मिलने की शिकायत की आवेदन लीड बैंक आफिसर को कार्यवाही के लिए दिया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकरणों में सुनवाई की गई संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

Previous articleनामांतरण, बटवारे के राजस्‍व प्रकरणों को शीघ्र पूरा करें-श्री बी.एस.जामोद
Next articleविश्व में भारत की साख निरंतर बढ़ती जा रही है: योगी आदित्यनाथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here