छात्र नौकरी मांगना वाले नही नौकरी देने वाले बने- मुख्यमंत्री श्री चौहान

0

उमरिया – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति, जन जाति छात्रावास सहित जिले की सभी छात्रावासों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आकाशवाणी, एफ एम चैनल्स, दूरदर्शन मध्यप्रदेश एवं सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान छात्रावास अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छात्र लगन, निष्ठा एवं परिश्रम के साथ पढ़ाई करें और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने माता, पिता, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करे। उन्होने कहा कि कोई भी पाठ रट्टू तोता की तरह मत रटें क्योकि रटा हुआ पाठ भूल जाता है, बल्कि पाठ को समझकर याद करें क्योकि समझा हुआ पाठ हमेशा याद रहता है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार शिक्षा का स्तर उंचा उठाने के सरकार कृत संकल्पित है। बच्चों को पढ़ाई के लिए नि:शुल्क किताबे, गणवेश सहित एक दूर जाने वाले बेटा बेटियों को नि:शुल्क सायकल उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही सभी बेटा बेटियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटा बेटी मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार समझौता नही किया जाएगा। उन्होने कहा कि यदि कोई बेटा बेटी 12 वीं में 85 प्रतिशत अंक लाता है तो उसे लेपटाप तथा कालेज में एडमीशन लेने पर स्मार्ट फोन प्रदाय किया जा रहा है, ताकि कालेज में पढ़ने वाले छात्र की उंगली के नीचे पूरा इंटरनेट का ज्ञान आ जाए। उन्होने कहा कि जिन छात्रों का मेडिकल, इंजीनियर, आईआईटी, आईआईएएम, पालीटेक्निक में छात्रों का एडमीशन होने पर उनकी फीस घरवाले नही सरकार भरेगी।

लगन, निष्ठा एवं परिश्रम से करें शिक्षा ग्रहण करें
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र लगन, निष्ठा, ईमानदारी एवं परिश्रम के साथ शिक्षा ग्रहण करें तो निश्चित रूप छात्रों को सफलता मिलेगी। उन्होने उद्धहरण देते हुए कहा कि सिहोर जिले की प्रीति मैथिल नायक गरीब घर मे पैदा हुई जिसके पिता मजदूरी कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वही प्रीति ने भी ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई के लिए पैसा जोड़ा और यूपीएससी की परीक्षा देकर सफलता हासिल की और वर्तमान में रीवा जिले की कलेक्टर है।

नौकरी मांगना वाले नही नौकरी देने वाले बने
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र नौकरी मांगना वाले नही बल्कि नौकरी देने वाले बने। उन्होंने कहा कि छात्र मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत छात्रों को ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिसके लोन की गारण्टी भी सरकार द्वारा ली जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख से 2 करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र लगन मेहनत से शिक्षा ग्रहण करते हुए योजनाओ का लाभ लें सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि छात्र यदि मेहनत करके शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित रूप से आसमान छू लेंगे।

Previous articleगर्भवती माताओं को समय पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त हो यह सुनिश्चित किया जाए-कलेक्‍टर
Next articleइज्तिमा आयोजन की तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here