राज्य मंत्री श्री सारंग द्वारा ध्वजारोहण किया गया

0

सीहोर – ईपत्रकार.कॉम |जिले में मध्यप्रदेश का 62 वॉ स्थापना दिवस समारोह का प्रथम दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया। मुख्य समारोह टाउन हॉल पर आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह में राज्य मंत्री श्री सारंग ने उपस्थित जन समुदाय को मध्यप्रदेश के विकास एवं समृद्धि में योगदान करने का संकल्प दिलाया। समारोह में मध्यप्रदेश पर केन्द्रित लघु फिल्म का एलइडी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया जिसे लोगों ने सराहा।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम

    मुख्य समारोह में विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दर्शकों ने तालियां बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश गान, समूह नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रसिद्ध कुरावर बेन्ड ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित

    मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा सीहोर जिले के कई अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जन कल्याण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतुपुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत अधिकारी गणों में श्री दिनेश सुखेजा ई.ई. मप्र मध्यक्षेत्र वि.वि.कं.लि., श्री एस के जैन ई.ई. पीएचई, श्री संजय जोशी डी.आई.ओ, श्री रत्नेश भदौरिया जिला पंजीयक, श्री अमन पस्तोर जिला कोषालय अधिकारी, श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह उपायुक्त सहकारिता विभाग, श्री राजकुमार खत्री एस.डी.एम(राजस्व), तहसीलदार – सीहोर श्री सुधीर कुशवाह, श्यामपुर श्री मोतीलाल अहिरवार, रेहटी श्री राजेन्द्र जैन, बुधनी श्री मनीष श्रीवास्तव, बुधनी अपर तहसीलदार श्री रघुवीर मरावी, श्री मुकुल मुंगी उपयंत्री मप्र मध्यक्षेत्र वि.वि.कं.लि, श्री डी एन पटेल सीईओ ज.प, श्री कमलेश शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी शहर विकास अभिकरण, श्री आलोक शर्मा प्राचार्य शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था, श्री शैलेन्द्र सिंह चन्देल शिक्षक शा.मा.शा.बमूलिया, श्री माधव यादव अध्यापक हाईस्कूल मगरखेड़ा,श्री डी के राय शिक्षक शा.उत्कृष्ट विद्यालय, सरपंच-मगरिया श्रीमती निर्मला हुकुम पटेल, सुकरवास श्री मंशाराम, इटारसी श्री राजेन्द्र, इटावा कलां श्रीमती मंजू सेठी/श्री प्रकाश सेठी, हाथीघाट श्रीमती गलोकोज बाई, नन्दगाँव श्री भगवान पटेल, दिगवाड़ श्री अनौखीलाल, गिल्लौर श्रीमती सुगना बाई, सचिव – मगरिया श्री संरेश विश्वकर्मा, सुकरवास श्री आनंद सिंह मीना, इटारसी श्री ऋषिराजसिंह चौहान, इटावा कलां श्री रामनारायण सोलंकी, हाथीघाट श्री अर्जनसिंह, नन्दगाँव श्री गोविन्द सिंह मीना,दिगवाड़ श्री राजेश कुमार कुशवाह, गिल्लौर श्री संतोष मालवीय, श्री अतुल सक्सेना प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र, श्री दीपक पाटिल रक्षित निरीक्षक, श्री हरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक, श्री संदीम त्रिपाठी आरक्षक, श्री शैलेन्द्र तोमर आरक्षक सम्मिलित है।

उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं हुए पुरस्कृत

    पुरस्कृत खिलाड़ियों में आवासीय खेलकूद संस्था से श्री मोहित आर्य, श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी,श्री निरंजन,श्री राजकुमार रैकवार, श्री महेश मीणा,श्री माधव मण्डलोई, श्री विकास वर्मा, श्री रवि मेवाड़ा, श्री आनंद मेवाड़ा, श्री देशराजसिंह सोनगरा तथा पुरस्कृत छात्र-छात्राओं में शासकीय कन्या महाविद्यालय से सुश्री शकुन्तला मीणा, सुश्री मधु राघव, सुश्री मेघा सोनी, सुश्री सरिता भदौरिया एवं सुश्री अश्विनी पंवार, शासकीय चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय से श्री मनीष तिवारी, सुश्री दिव्या विश्वकर्मा, श्री आकाश सिनोरिया, पी.जी.कॉलेज से श्री पवन मालवीय एवं सुश्री डॉली गुप्ता, ऑक्सफोर्ड उ.मा.वि.से सुश्री बुशरा गौरी एवं सुश्री नेहा भाटी शामिल है। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री सुनीता जायसवाल, द्वितीय स्थान सुश्री विनीता वंशकार एवं तृतीय स्थान सुश्री सुनीता प्रजापति तथा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री सुहानी ताम्रकार, द्वितीय स्थान सुश्री स्वाति साहू एवं तृतीय स्थान सुश्री भारती महेश्वरी को प्राप्त हुआ। शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय से श्री अभिषेक विश्वकर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड तथा शासकीय एम.एल.बी से कुमारी बबीता सोनी को एमबीबीएस हेतु चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

   कार्यक्रम में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन लाल, चेयरमेन जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, प्रवक्ता श्री राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री जसपाल अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े, एसपी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीयजन उपस्थित थे।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here