निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी निलंबन की कार्रवाई- कलेक्टर

0

सीहोर  – ईपत्रकार.कॉम |गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजरों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु सभी सुपरवाईजरों को निर्देशित किया गया एवं उनको उनके अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी सुपरवाईजरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सुपरवाईजरों को निर्वाचन कार्य पूरी गंभीरता से संपादित करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मैं स्वयं सम्मानित करुंगा। इस अवसर पर सुपरवाईजरों की समस्याएं व सुझाव भी प्राप्त हुए जिन पर चर्चा कर त्वतरित निराकरण किया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य कुमार जैन भी उपस्थित थे।

Previous articleरतलाम में जनआशीर्वाद यात्रा को ऐतिहासिक बनाए: काश्यप
Next articleस्मार्ट सिटी के कार्यों को तेजी से पूर्ण करें – श्रीमती माया सिंह