राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह पर मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

0

शाजापुर- (ईपत्रकार.कॉम) |राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह 01 सितम्बर से 7 सितम्बर 2017 आयोजन में संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि जिले में 01 सितम्बर से 7 सितम्बर 2017 तक राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह मनाया जाएगा।

कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारी श्री डी.एस. जादौन ने जन्म से लेकर 6 माह के बच्चों के लिए स्तनपान की अनिवार्यता के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 6 माह तक के बच्चो को ऊपरी आहार नहीं देना चाहिए। 6 माह से ऊपर के बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने कुपोषण दूर करने के लिए आवश्यक उपाय भी बताये। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रीय पोषण आहार सप्ताह में आंगनवाड़ी स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। पोषण पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर सभी बालविकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here