एकात्म यात्रा के जिले में प्रवेश पर होगा भव्य स्वागत

0

शाजापुर  – ईपत्रकार.कॉम |आदि शकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन जागरण अभियान के लिए चल रही एकात्म यात्रा के 18 जनवरी को जिले के सीमावर्ती ग्राम माल्याहेड़ी में प्रवेश पर भव्य स्वागत किया जाएगा। उक्त निर्णय आज एकात्म यात्रा हेतु गठित जिला आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। इस अवसर पर विधायक शुजालपुर श्री जसवंत सिंह हाड़ा एवं शाजापुर श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती वंदना शर्मा, जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त माहेष्वरी, श्री नरेन्द्रसिंह बैस, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर उमरावसिंह मरावी व शुजालपुर श्री के.के. मालवीय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विष्वकर्मा, पूर्व विधायक श्री नेमीचन्द्र जैन, श्री गोपालसिंह राजपूत, श्री शीतल भावसार दिलीप भावसार, श्री दिनेश शर्मा, श्री गिरीराज परमार, श्री कृपालसिंह सहित आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

बैठक में शुजालपुर विधायक श्री हाड़ा ने सुझाव दिया कि एकात्म यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों से उपयात्रा निकालने का भी सुझाव दिया। विधायक शाजापुर श्री भीमावद ने कहा कि यात्रा में अधिक से अधिक लोगो को शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री बनोठ ने कहा कि यात्रा के सफल आयोजन हेतु प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने एकात्म यात्रा के आयोजन हेतु कर्तव्यस्थ किए गए अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करने के लिए कहा।

यात्रा 18 जनवरी 2018 को शाजापुर जिले के मोहन बडोदिया विकासखण्ड के माल्याहेड़ी गांव में प्रातः 11 बजे आगमन करेगी। बैठक में यात्रा के रूट चार्ट एवं यात्रा में होने वाली संगोष्ठी, जन संवाद, कलष यात्रा, भोजन तथा रात्रि विश्राम आदि पर भी चर्चा की गई तथा अन्य व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु रणनीती बनाई गई। इस अवसर पर शुजालपुर के श्री जे.पी. परमार ने शुजालपुर क्षेत्र में आयोजित होने वाली उपयात्राओं से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में कुल 10 उपयात्राएं निकाली जाएगी। इन यात्राओं में 54 ग्रामों एवं 2 शहरी क्षेत्रों के नागरिक शामिल होंगे।

बैठक में म .प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नागर ने बताया कि अद्वैत वेदांत सिद्धांत को जन सामान्य के मानस में एकात्म दर्शन के रूप में स्थापित करने एवं पावन मिट्टी व धातु के संकलन हेतु यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त एकात्म यात्रा में आदि गुरू शंकराचार्यजी की प्रतिमा निर्माण हेतु धातु संकलन के कार्य हेतु ग्राम की मिट्टी एवं धातु पात्र में (लोहा, पीतल, तांबा, कांसा) जनसंवाद स्थल पर ले जाए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रतिनिधि नामांकित किए गये है उन्होंने बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची विशाल धातु प्रतिमा स्थापित करने हेतु ओंकारेश्वर में 22 जनवरी को भूमिपूजन होगा। इस उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रदेश के कोने-कोने की पावन मिट्टी एवं धातु का संकलन किया जाएगा।

Previous articleएक क्लिक में पढ़े 11 जनवरी 2018 की बड़ी और चर्चित खबरें
Next article12 जनवरी 2018 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए शुक्रवार का दिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here