स्वच्छता ही सेवा तथा पानी रोको अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों को बढ़ाया जाए- अपर कलेक्टर

0

हरदा  – (ईपत्रकार.कॉम) |समय सीमा में निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास श्री केडी त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में श्री त्रिपाठी ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के साथ ही समय सीमा वाले विभागीय आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण किया जाए। बैठक में उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि द्वितीय तिमाही की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्यों को पूरा किया जाए।

उन्होने कहा कि स्वच्छता ही सेवा तथा पानी रोको अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों को बढ़ाया जाए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल द्वारा बताया गया कि सौ वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वृद्ध जनों को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को शतायु सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इस दिन आयोजित होने वाले समारोह में वृद्धजनों को शतायु सम्मान के रूप में शॉल-श्रीफल व एक हजार रूपए की नगद राशि भेंट की जायेगी। इनकी जानकारी के लिये संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ ,नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पाबंद किया गया है।

Previous article26 सितम्बर 2017 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार का दिन
Next articleस्वरोजगार योजनाओं के अधिकाधिक हितग्राहियों को मदद दिलायें – कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here