अंतर्राष्ट्रीय नशा निषिद्ध निवारण दिवस पर जनजागरूकता लाने हेतु निकाली गई रैली

0

शहडोल – ईपत्रकार.कॉम |नशा नाश की जड़ है, नशे से जहां तन, मन, धन की हानि होती है वहीं परिवार का विखण्डन, यातना एवं विकास अवरूद्ध हो जाता है। समाज में ऐसे कई परिवार सामने आते हैं जो अपने अभिभावकों या बच्चों के नशे के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। नशा मानसिक रूप से भी मनुष्य में विकृति लाता है। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषिद्ध निवारण दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय शहडोल में जनपद पंचायत सोहागपुर के प्रांगण से जागरूकता लाने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में जिला पंचायत अध्यक्ष शहडोल श्री नरेन्द्र मरावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, जनपद अध्यक्ष बुढ़ार श्री ललन सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल श्री टेकाम, सीईओ जनपद श्री मुद्रिका सिंह, समाज के सभी वर्ग के लोग, युवा, महिलाएं, स्कूली बच्चे, जनप्रनिधि, शिक्षक, मीडिया से जुड़े लोग शामिल रहे।

यह जनजागरूकता रैली जनपद पंचायत से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, अंबेडकर चौराहा, पुराना कलेक्ट्रेट, गांधी चौराहा होते हुये शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। लोगों के हाथ में झण्डे एवं बैनर थे जिनमें प्रेरणादायी स्लोगन लिखे हुये थे जैसे-सुख से चाहें जीना, कभी भूल से नशा न करना। नशे तो बरबादी लाते हैं, तन-मन-धन सब चट कर जाते हैं। नशे की मार बड़ी खराब, बरबाद करें सुखी परिवार। इस आयोजन में गायत्री परिवार शहडोल की प्रमुख भूमिका रही।

Previous articleनशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया
Next articleपोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता के सभी पात्र विद्यार्थियों को लाभ मिले – कलेक्टर श्री सिंह