अच्छे कार्यो की सदैव प्रशंसा होती है-वित्तमंत्री जयंत मलैया

0

दमोह – (ईपत्रकार.कॉम) |बुजुर्गो का आज यहां सम्मान किया गया, बहुत अच्छी बात है, हमें इन बुजुर्गो के अनुभवों का लाभ लेना चाहिये। युवाओं का यह कदम सराहनीय है। इस आशय के उद्गार आज वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने 10 लाख की लागत से ग्राम इमलाई में बनने वाले सामुदायिक भवन के भूमिपूजन अवसर पर आयोजित गरिमामय समारोह को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा दो छोटे सामुदायिक भवन माइसेम के सहयोग से पूर्व में बने हैं, यह भवन शादी ब्याह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिये उपयोगी रहेगा। इस अवसर पर वित्तमंत्री का ग्रामीणों द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

वित्तमंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा इस गांव में शानदार सीमेंट सड़कें बनी है, गुणवत्ता की सराहना करते हुये कहा अच्छे कार्यो की सदैव प्रशंसा होती है। उन्होंने आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कहा आज हम इन महापुरूषों का पुण्य स्मरण कर रहे हैं। श्री मलैया ने ग्रामीणजनों से शौचालय बनवाने का आव्हान करते हुये कहा सरकार मदद कर रही है, जहां बनवाना शेष है बनवाये जायें।

वित्तमंत्री ने दशहरा और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुये सभी के सुखी और समृद्ध जीवन की ईश्वर से कामना की। उन्होंने ग्राम की भजन मण्डली को 10 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने यहां मौजूद छात्र-छात्राओं से खूब पढ़ने का आव्हान किया। उनसे बातचीत की और कहा सरकार ने प्रतिभाशाली बच्चों के लिये पढ़ाई की व्यवस्था की है, लाभ उठाने की समझाइश दी। यहां पर केशव प्रसाद, कोमलचंद असाटी, कमलेश दुबे, तुलसी राम, भगवानदास, राजकुमार दुबे, गंगाराम और हरिदास विश्वकर्मा का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष डॉ. आलोक अहिरवार, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पवन तिवारी, बीडीसी मनमोहन, पप्पू भैया, अनीता लालमन, विजय लक्ष्मी बौद्ध, आलोक मुखरैया, याकूब भाई, पंचायत समाज सेवा अधिकारी विनोद खानवलकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रमेश श्रीवास्तव ने किया।

Previous articleवरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक पद प्रदर्शक होते है – कलेक्‍टर
Next articleस्वरोजगार मेले के लिये सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें-कलेक्टर डॉ. खाडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here