वित्त मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और मौके पर निराकरण कराया

0

दमोह  – (ईपत्रकार.कॉम) |वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने आज ग्राम हरदुआ खुर्द में 14 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित भारत निर्माण सेवा केन्द्र भवन का लोकापर्ण किया। यहां पर उन्होंने मौजूद ग्रामीण जनों की समस्या सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। यहां पर आवास पट्टे की मांग पर तहसीलदार को पट्टे सबंधितों को मुहैया कराने के निर्देश दिये। दो स्थानों पर सोलर लाईट लगवाने के लिए कहा गया। यहां पर एक हितग्राही ने कपिल धारा कूप की ऑनलाइन फीडिंग हेतु साईट खुलवाने की मांग की। वित्त मंत्री ने कलेक्टर डॉ. शर्मा को कार्रवाही करवाने के लिए कहा। इस मौके पर यहां ग्राम गनेशपुरा, डवा गांव के क्रांति, देवेन्द्र, राघेवेन्द्र, राहुल, हरि सिंह, संजीव और रामकेश को कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने साईकिल वितरित की।

वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया अपने इस भ्रमण के दौरान तेजगढ़ खुर्द, बालाकोट, मनका, सोमखेड़ा हरदुआ खुर्द, हिनौती रामगढ़, इमालियाघाट सहित अन्य गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए, उनकी बातें और समस्याएं सुनी और मौके पर निराकरण कराया।

इस अवसर भाजपा उपाध्यक्ष अखिलेश हजारी, महामंत्री रमन खत्री, मण्डल अध्यक्ष राज कुमार जैन, जिला पंचायत सदस्य ऋषि लोधी, भूपेन्द्र सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, मुकेश यादव, ब्राजेश पटेल, मानसिंह, एसडीएम नारायण सिंह, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

Previous articleकांगेस के नेता से नीतीश ने कहा- आपको यहाँ पर देख कांग्रेस पार्टी से न निकाल दे
Next articleइन तरीको से कोई चुरा नहीं पाएगा आपका कीमती फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here