अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की टीम ने किया प्रधानमंत्री आवासों की पुताई का कार्य

0

बालाघाट- (ईपत्रकार.कॉम) |गत दिवस रविवारीय अवकाश में जनपद पंचायत बलाघाट के उपायुक्त (विकास) मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत बालाघाट के नेतृत्व में जनपद पंचायत के सभी अधिकारियों की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों का आकस्मिक दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के कार्यों का जायजा लिया।

अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम ने प्रातःकालीन खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणों को समझाईश देते हुए जनपद पंचायत बालाघाट की सभी ग्राम पंचायतों में प्रातःकालीन भ्रमण के माध्यम से जगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत मोहगांव के बैगा बाहुल्य ग्राम बरखो में निर्मित प्रधानमंत्री आवास गृहों की पोताई का कार्य स्वयं उपायुक्त, अध्यक्ष जनपद पंचायत, जिला पंचायत सदस्य मालती मर्सकोले एवं जनपद स्तरीय टीम ने प्रारंभ किया। अधिकारियों को कार्य करते देख ग्रामीणों ने भी पूरे जोशो-खरोश से आवासों की पोताई में सहयोग दिया। जैसे ही क्षेत्र में ज्ञात हुआ कि अधिकारियों की टीम स्वयं पुताई कर रही है स्वयं हितग्राही द्वारा कार्य में रूचि लेना प्रारंभ कर दिया।

जनप्रतिनिधियों के साथ जनपद की टीम ने ग्राम पंचायत चमरवाही, परतापपुर, टाकाबर्रा, घुनाड़ी, अरनामेटा एवं बुढ़ियागांव के ग्रामों में शौचालयों व प्रधानमंत्री आवास के मकानों व हितग्राहियों की प्रगति देख कर समझाईश दी कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखें। प्रातः चार बजे से रात्रि 7.30 बजे तक अधिकारियों की टीम ने गणेश पण्डालों में जाकर माइक के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद कर स्वच्छ भारत मिषन योजना का प्रचार-प्रसार किया। जनपद के अमले में कन्हैया शरणागत ब्लाक समन्वयक (प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण), शिव ढोडरे सहायक विकास विस्तार अधिकारी, मिथलेश हरिनखेडे, दिलीप शांडिल्य, डी.एल. पराते पंचायत समन्वय अधिकारियों के साथ रामराज बारेवार उपयंत्री, मोहगांव के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं जनपद सदस्य भी उपस्थित थे।

Previous articleअब स्‍कूल बेच सकेंगे स्‍टेशनरी, NCERT किताबें-CBSE
Next articleबकरीद पर आतंकी जाकिर मूसाने कहा कि गोपूजक पीएम से भारत को कराऊंगा आजाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here