अल्पवर्षा से हुई फसल नुकसानी में प्रदेश शासन कृषकों के साथ है-मंत्री श्री बिसेन

0

सिवनी- (ईपत्रकार.कॉम) |म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज अपने अधिकृत प्रवास कार्यक्रम अनुसार विभिन्न ग्रामों में कृषकों के बीच पहुंचकर अल्पवर्षा से फसल नुकसानी की वस्तुस्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम बंडोल, कुकलाह, कलारबांकी, भीमगढ, सुनवारा, मझगांव तथा कहानी में कृषकों को धैर्य रखने की अपील करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में हुई अल्पवर्षा से हुई फसल नुकसानी में प्रदेश शासन कृषकों के साथ है। प्रदेश के किसी भी किसान पर शासन नुकसानी का बोझ नहीं आने देगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कृषकों को फसल नुकसानी की राशि गत वर्ष से तुलना कर प्रदान की जायेगी। जिन किसानों ने फसल का बीमा न भी करवाया है उन्हें शासन आर.बी.सी. 6-4 के तहत प्रकरण तैयार कर फसल बीमा न रहने पर भी नुकसानी राशि देय होगी। उन्होंने किसानों से कृषि कार्य के साथ-साथ अन्य कृषि आधारित, पशुपालन, मत्स्यपालन तथा अन्य कार्यों को करने कि भी बात कही ताकि कृषक को अपने जीवन निर्वाह के लिये कृषि पर ही निर्भर न रहना पड़े।

Previous articleतीस सदस्‍यीय कृषकों का दल रवाना
Next articleसीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए-रूस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here