आष्टा कृषि उपज मंडी में सीहोर कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

0

सीहोर – ईपत्रकार.कॉम |कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने मंगलवार 24 अक्टूबर को आष्टा कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भावांतर योजना के तहत खरीदी जा रही फसल के बारे में जानकारी ली तथा कृषकों को फसल के बदले दी जा रही राशि के बारे में भी चर्चा की और व्यापारियों को समझाईश देते हुए कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे इसकी पूरी व्यवस्था की जाए। किसान को अपनी उपज के बदले में कम से कम 50 हजार रूपये की राशि का नगद भुगतान किया जाए। जिसकी जानकारी कलेक्टर ने किसानों से ली व उनको आ रही समस्या भी सुनी और समस्या के तुरंत निराकरण का आदेश दिया। किसानों को भावांतर योजना में पंजीयन कराकर लाभ लेने को भी कहा जिससे उनकी फसल की उचित राशि मिले। वहीं मंडी आष्टा में मंडी प्रबंधन द्वारा भावांतर योजना का प्रचार न होने व बैनर न लगे होने पर नाराजगी जाहिर की व किसानों के लिए पेयजल व साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। कुछ कृषकों ने कलेक्टर से फसल की राशि न मिलने की शिकायत की जिसका निराकरण तुरंत व्यापारी को बुलाकर मौके पर किया गया। कलेक्टर द्वारा तौल कांटे का भी निरीक्षण किया गया एवं पंजीयन व्यवस्था का जायजा लेते हुए किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री धरमसिंह आर्य, मार्केटिंग सो. अध्यक्ष श्री कृपालसिंह पटाडा एवं कृषक सहित एसडीएम श्री राजीव रंजन पांडे, तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र निगम, मंडी सचिव एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री जी.एस. बर्डे उपस्थित थे।

Previous article25 अक्टूबर 2017 बुधवार , पंचांग एवं शुभ – अशुभ मुहूर्त
Next articleअच्छे स्वास्थ्य के लिए खाना खाते वक़्त ध्यान रखे ये बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here