इंदौर में सम्पन्न हुआ विशाल हितग्राही सम्मेलन

0

इन्दौर  – ईपत्रकार.कॉम |राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रदेश के अन्य जिलो के साथ-साथ इंदौर जिले में भी विशाल जिल स्तरीय हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न शासकीय विभागों ने विभिन्न कल्याणकारी स्वरोजगार मूलक तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत साढ़े 13 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस कार्यक्रम में बुधनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसार भी दिखाया गया।

इंदौर के खण्डवा रोड़ स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त श्री राघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े, महापौर परिषद के सदस्य श्री बलराम वर्मा, श्रीमती शोभा गर्ग, जिला पंचायत की कृषि समिति के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम धाकड़, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीणा विशेष रूप् से मौजूद थी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कौशल उन्नयन, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी क्षेत्रों में विभिन्न योजनाएं शुरू कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया है। उन्होंने कहा कि संबल योजना के रूप में राज्य सरकार ने नागरिकों को बड़ा उपहार दिया है। कार्यक्रम को महापौर परिषद के सदस्य श्री बलराम वर्मा तथा श्रीमती शोभा गर्ग आदि ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में संबल योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सहित अन्य योजनाओं, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनओं में हितग्राहियों को लाभान्वित कर उन्हें स्वीकृति पत्र जारी किये गये। योजनाओं की जानकारी देने के लिये जिला पंचायत, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, शहरी विकास अभिकरण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग, खादी एवं ग्राम उद्योग, उद्यानिकी मछली पालन, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, रोजगार, श्रमायुकत कार्यालय, महिला बाल विकास विभाग, हाथकरघा, हस्त कला विकास निगम, एमपीईबी, वन, सामाजिक न्याय सहित अन्य विभाग अपनी-अपनी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित किया। साथ ही विभिन्न बैंकों और शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।

लीड बैंक मैनेजर श्री मुकेश भटट ने बताया कि कार्यक्रम में 3 हजार हितग्राहियों को 70 करोड़ रूपये के ऋण की स्वीकृति दी गयी।

Previous articleसीईओ जिला पंचायत ने किया ग्राम पंचायतों का भ्रमण
Next articleसबलगढ़ के बेनीपुरा में ईव्ही.एम एवं व्ही.व्हीपीटी जागरूकता रथ पहुंचा