इस वर्ष भी एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाना है-अशोक चतुर्वेदी

0

पन्ना- (ईपत्रकार.कॉम) |उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण अशोक चतुर्वेदी ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में वृद्धजनों को आमंत्रित कर उनका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनको शतायु सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत एक हजार नगद राशि एवं शाल/ श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धजनों के अधिकारों एवं सुलभ न्याय की जानकारी प्रदान करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से 01 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत पन्ना के सभागार कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।

Previous articleमहेश बाबू की इस फिल्म ने दो दिन में कमाएं 72 करोड़ रूपए – देखें ट्रेलर
Next articleजानिए एलोवेरा जेल के गुणकारी फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here