उत्साह के साथ मनाया गया मध्यप्रदेश दिवस

0

शाजापुर – ईपत्रकार.कॉम |जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मध्यप्रदेश दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित मध्यप्रदेश दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई कुण्डला ने ध्वजारोहण किया। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त विकासखण्ड मुख्यालय, नगरीय निकाय मुख्यालयों पर भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे, सीसीबी अध्यक्ष श्री शिवनारायण पाटीदार, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम चंद्रवंशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्रवंशी, श्री शीतल भावसार सहित विभिन्न विभागों के शासकीय सेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुण्डला ने प्रातः ठीक 10.30 बजे ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश वासियों के नाम दिए गए संदेश का वाचन किया तथा उपस्थित सभी जनों को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया।

समारोह में इटरनल विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. शाजापुर की छात्राओं ने मध्यप्रदेश पर्यटन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। भवन इंटरनेशनल की विद्यार्थियों ने शिक्षा का उजाला तथा स्थानीय डांस क्लासेस के विद्यार्थियों ने मल्हारी बाजीराव पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित समारोह में दिए गए उद्बोधन का भी प्रसारण किया गया। साथ ही मध्यप्रदेश के विकास को लेकर जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

प्रमाण पत्रो का वितरण
पर्यटन विकास संवर्द्धन द्वारा पर्यटन विकास को लेकर विगत दिनों आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर व्यंजन प्रतियोगिता में डेकोरेशन में प्रथम आई श्रीमती शीतल जैन, द्वितीय श्रीमती अर्चना शर्मा एवं तृतीय श्रीमती उर्मिला त्रिवेदी, नमकीन व्यंजन में प्रथम आई श्रीमती विष्णु माहेश्वरी, द्वितीय श्रीमती अंजली आडवानी एवं तृतीय श्रीमती स्वनिल भावसार तथा मिष्ठान व्यंजन में प्रथम आई श्रीमती कविता दुबे, द्वितीय श्रीमती रश्मी सोनी तथा तृतीय आई कुमारी रूपाली यादव व मीनाक्षी नागर को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी तरह फोटो प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहे श्री विनोद भावसार एवं विशेष पुरूस्कार पाने वाले श्री ललित कुम्भकार एवं दीपिका पटेल को भी प्रमाण पत्र दिए गए।

इसी तरह जिमनास्टिक खेल को विशेष योगदान देने के लिए जिले से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाली लड़कियों को अपने व्यय पर स्कूटी प्रदान करने वाले प्रधानाध्यापक पद से सेवा निवृत्त होने वाले श्री लीलाधर पाल को भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मलखम्ब प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने वाले श्री योगेश मालवीय, सेवा समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय में गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाले एवं विभिन्न सेवाओं में योगदान देने वाले सांई सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र शर्मा, गायत्री परिवार द्वारा लोगों को योग एवं प्राणायाम आदि कराने वाले गायत्री शक्तिपीठ अध्यक्ष श्री हरीश शर्मा, सामुहिक विवाह करवाकर गरिबों को मदद करने वाले एकता ग्रुप संयोजक श्री वकार अली एवं विशेष आवश्यकता वाले निःशक्त बच्चों को शिक्षा एवं कौशल विकास तथा पुनर्वास प्रशिक्षण देने वाले नवज्योति विशेष विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर टेंसी को भी सम्मानित किया गया।

शासकीय सेवकों में विद्युत वितरण कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री रितेश कुमार चौहान को सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों के 91.43 प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण, पीएचई के सहायक यंत्री श्री के.एस. डामोर को सीएम हेल्प लाईन में शिकायतों के 85 प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण करने, लोक सेवा केन्द्र के वैभव शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने, महिला सशक्तिकरण विभाग ने बाल विवाह रोकने के लिए सहयोग प्रदान करने वाले संजय मिश्रा, उद्यानिकी क्षेत्र में प्रगतिशील कृषक श्री बालूशाह एवं श्री गजेन्द्र सिंह, शासकीय योजनाओं में लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति करने वाले बैंक ऑफ इंडिया मो. बड़ोदिया शाखा के प्रबंधक श्री अकुंर शर्मा, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा अकोदिया के प्रबंधक श्री पुरूषोत्तम गामी तथा पंजाब नेशनल बैंक शाजापुर के प्रबंधक श्री मदनमोहन पटेल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमन्त दुबे ने किया।

Previous articleमुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करायें-कलेक्टर
Next articleभारतीय सेना में कई पदों पर निकली नौकरियां , योग्‍यता 8वीं पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here