कलेक्टर ने मनगवां मण्डी में खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण

0

रीवा – ईपत्रकार.कॉम |जिले भर में निर्धारित खरीदी केन्द्रों में गेहूं सहित अन्य अनाजों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही गेहूं तथा अन्य अनाजों की खरीद का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने कृषि उपज मण्डी मनगवां का निरीक्षण कर समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानकारी ली। कलेक्टर ने मण्डी में अपना अनाज लेकर आये किसानों से गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर श्रीमती नायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजीकृत किसानों को नियमित रूप से एसएमएस भेजकर खरीदी की तिथियों की सूचना दें। यदि कोई पंजीकृत किसान बिना एसएमएस के भी खरीदी केन्द्र में आ जाता है तो निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर उससे उपार्जन करें। किसानों द्वारा दिये गये गेहूं का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अपने समक्ष गेहूं की तौल कराई। उन्होंने मण्डी के कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं तथा अन्य अनाजों का उपार्जन करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल तथा अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

Previous articleप्रत्येक विकासखण्ड से 2-2 गांव का चयन कर किसानों की आमदनी दुगुनी करने का प्रयास करें – कमिश्नर
Next articleग्राम पंचायत कल्याणपुर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here