प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् सेवायें देने वाले निजी महिला चिकित्सकों को किया सम्मानित

0

खण्डवा – (ईपत्रकार.कॉम) |प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् गत माहों की 9 तारीख को जिले के विभिन्न विकास खण्ड में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए निजी महिला चिकित्सकों ने जाकर अपनी नि:शुल्क सेवायें प्रदान की थी, जिसमें विशेष सेवायें देने वाली महिला चिकित्सक को सम्मानित करने के लिए 3 अक्टूबर को जिला अस्पताल में बैठक का अयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल और सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व्दारा खालवा ब्लॉक में डॉ. रश्मि चौहान ने, पुनासा में डॉ. भावना अत्रीवाल, पंधाना में डॉ. अर्पिता अत्रीवाल ने गर्भवती महिलाओं की जांच करने में बेहतर सेवायें प्रदान पर उनका पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. रक्षा श्रीमाली, डॉ. रेणु सोनी, डॉ. किर्ती गुर्जर ने भी अपनी सेवायें देकर सराहनीय कार्य किया। इस दौरान सभी उपस्थित महिला चिकित्सको ने आगामी महिनों की हर 9 तारीख को अपनी नि:शुल्क सेवायें देने के लिए सहमति प्रदान की।

Previous articleजनसुनवाई में सुनी गई नागरिकों की समस्याएं
Next articleहजारों रूपए की दवाई खाने से बेहतर है रोज कच्चा केला खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here