किसान भाई चाहे ऋणी हों या अऋणी उन्हें अपनी अधिसूचित फसल का बीमा जरूर कराना चाहिए-कलेक्टर

0

राजगढ़ – (ईपत्रकार.कॉम) |जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले के दूर-दराज अंचलों से आए 366 आवेदकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने आवेदकों से चर्चा की तथा समस्याएं जानी और उनका निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ श्रीमति ममता खेडे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

आवेदकों में आर्थिक सहायता, उपचार हेतु सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विकलांग पेंशन, भूमि का कब्जा दिलाए जाने,पारिवारिक विवाद, प्रशिक्षण उपरांत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दिलाने, विद्युत खपत से अधिक बिजली का बिल आने, राशन नहीं मिलने, बीमारी सहायता एवं प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने और शौचालय निर्माण की राशि दिलाए जाने आदि से संबधित आवेदन शामिल रहे। जनसुनवाई के दौरान के विभिन्न कृषकों द्वारा सोयाबीन फसल दिखाते हुए सोयाबीन फसल खराब होने की शिकायत की गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसान भाई चाहे ऋणी हों या अऋणी उन्हें अपनी अधिसूचित फसल का बीमा जरूर कराना चाहिए। उन्होंने रबी फसल का बीमा कराने हेतु बैंकों से संपर्क करने की समझाईस भी दी।

Previous articleराजस्‍व प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्‍च प्राथमिकता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें- कलेक्‍टर
Next articleकार्यक्रम में आने वालों के लिए आगमन, निर्गमन से लेकर बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाए-मंत्री श्री सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here