किसी फिल्म की सफलता फिल्म के अच्छे ट्रेलर और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर होती है-अजय देवगन

0

बॉलिवुड अभिनेता अजय देवगन की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। अजय देवगन ने एक बातचीत में कहा कि किसी फिल्म की सफलता फिल्म के अच्छे ट्रेलर और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर होती है। यह जो महीनों चिल्ला-चिल्ला कर फिल्म का प्रमोशन किया जाता है उससे फिल्म देखने वाले दर्शक नहीं बढ़ते हैं।

अजय देवगन कहते हैं, ‘मुझे लगता है इन दिनों जिस तरह फिल्म का प्रमोशन धुआंधार तरीके से किया जाता है, इसकी जरूरत नहीं है। फिल्म का ट्रेलर और गाने देखने के बाद ही दर्शक फिल्म को देखने या न देखने का मन बना लेते हैं। हम यह जो प्रमोशन करते हैं इससे सिर्फ पब्लिक को यह याद रहता है कि हमारी फिल्म फलाने तारीख को आने वाली है। कहने का मतलब है कि हमारे प्रमोशन से हम दर्शकों को थिअटर तक नहीं लाते। दर्शकों को थिअटर में लाने का काम करता है फिल्म का एक अच्छा ट्रेलर।’

अजय आगे कहते हैं, ‘पिछले दिनों कई बड़ी फिल्में आईं, मैं किसी भी फिल्म का नाम नहीं लूंगा, जो नहीं चली। दर्शक फिल्म का ट्रेलर देखकर ही तय कर लेता है कि फिल्म को देखना है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा हो और फिल्म औसत हो तो फिल्म को एक अच्छी ओपनिंग तो लग ही जाती है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है इसलिए पहले शो जिसकी ओपनिंग लगी होती है, उसके बाद ही फिल्म की सच्चाई सामने आ जाती है। सोशल मीडिया का फायदा भी है, जैसे आपकी फिल्म अच्छी है और उसकी ओपनिंग नहीं लगी तो पहले दिन के शो के बाद सोशल मीडिया में जब लोग उसकी तारीफ करते हैं तो फिल्म चल जाती है।’

अजय आगे कहते हैं, ‘आप कितना भी चीख लें, चिल्ला लें वह जो पहले शो के बाद पब्लिक निकलती है उसकी प्रतिक्रिया को तो भगवान भी नहीं रोक सकते हैं। किसी फिल्म की सफलता पर सबसे ज्यादा अगर कोई चीज काम करती है तो वह है वर्ड ऑफ माउथ, इसके अलावा कोई और चीज काम नहीं करती है।’

अजय देवगन की ‘गोलमाल अगेन’ में परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपडे, कुणाल खेमू, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं। यह ‘गोलमाल’ की चौथी सीरीज़ है और रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की 10वीं फिल्म। ‘गोलमाल’ की टीम ने फिल्म के अगले भाग को बनाने की घोषणा भी कर दी है।

Previous articleजन्म का समय तय करता है कैसी होगी आपकी पर्सनालिटी
Next articleलिव इन रिलेशनशिप के फायदे ही नहीं बल्कि हो सकती है कई परेशानियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here