‘‘गुड टच बैड टच‘‘ अभियान के तहत विद्यालयों में हुआ फिल्म का प्रदर्शन

0

सतना – ईपत्रकार.कॉम |सतना जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से गुरूवार को यौन दुर्व्यहार के प्रति बालिकाओं को संवेदनशील बनाने हेतु जिले के समस्त विद्यालयों में संचालित अभियान ‘‘गुड टच बैड टच‘‘ का चौथे दिन भी आयोजित हुआ। जिसके तहत सतना शहर सहित सभी विकासखण्डों के विद्यालयों में कोमल फिल्म के प्रदर्शन किया गया एवं बालिकाओं को यौन दुर्व्यहार के संबंध में जानकारी दी गई।

‘‘गुड टच बैड टच‘‘ कार्यक्रम स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व्यंकट क्र.-01 में आयोजित किया गया, जहॉ प्राचार्य श्री गोपालशरण सिंह चौहान, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास श्री श्याम किशोर द्विवेदी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमर सिंह चौहान, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सतना डॉ. श्रीमती शैला तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सतना शहरी क्र.-01 श्रीमती श्वेता जुनेजा, सुश्री शालिनी मिश्रा ईसीसीई की कार्डिनेटर सतना शहरी क्र.-1, श्रीमती माधुरी सोलंकी, सचिव मंदाकिनी मानव सेवा कल्याण समिति, श्री आर.एन. त्रिपाठी सचिव विनायक एजुकेशन सोसायटी, श्रीमती सावित्री सिंह सचिव अहसास संस्था सतना, चाइल्ड लाइन समन्वयक दीपक गौतम एवं चाइल्ड लाइन की टीम एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ व बडी संख्या में बालिकाए उपस्थित रही।

कार्यक्रम की पृष्ठ भूमि श्री श्याम किशोर द्विवेदी ने स्पष्ट की, तत्पश्चात् प्रोजेक्टर के माध्यम से कोमल फिल्म का प्रदर्शन किया गया, इसके पश्चात् श्रीमती श्वेता जुनेजा ने कोमल फिल्म का विश्लेषण बच्चियों के सामने किया। चाइल्ड लाइन की परामर्शदाता श्रीमती अलका सिंह ने चाइल्ड लाइन के कार्यो की जानकारी दी एवं डॉ. श्रीमती शैला तिवारी ने पाक्सो एक्ट 2012 एवं किस प्रकार जागरूक रहकर इन अपराधों का शिकार होने से बचा जा सकता है, इसकी जानकारी दी। श्रीमती सावित्री सिंह ने बच्चों को यौन दुर्व्यहार से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री गोपालशरण सिंह चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण अधिकारी श्री अमर सिंह द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न विद्यालयों में जैसे बाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक स्कूल अमरपाटन, तक्षशिला पब्लिक स्कूल नागौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुरेहा नागौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसिंहपुर, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमताल मैहर, शिव कॉन्वेन्ट स्कूल एवं स्वामी विवेकानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर, बिहटा हाई स्कूल उंचेहरा, शासकीय हाई स्कूल भैंसवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठी, आदि में भी कोमल फिल्म का प्रदर्शन एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी दी गई।

Previous articleसंबल योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता का व्यापक प्रचार-प्रसार करें – सांसद श्री सिंह
Next articleकुपोषण मुक्त करने में मैदानी कर्मचारियों की अहम भूमिका : संभागायुक्त श्री दुबे