चंदा लेने की जो पुरानी रीति चली आ रही है उस पर पूरी तरह से रोक लगे-अमित शाह

0

 मध्य प्रदेश के 3 दिवसीय दौरे के पहले दिन शाह ने प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 9 घंटे की अलग-अलग 5 बैठकें की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता लाना आवश्‍यक है।भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि संगठन चलाने के लिए भाजपा को कालाधन नहीं, ईमानदारी का पैसा चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि पारदर्शिता बरती जाए, ताकि कोई हम पर उंगली न उठा सके।

शाह ने कहा कि कोशिश की जाए कि बाहर से चंदा लिया ही नहीं जाए, कार्यकर्ताओं के चंदे से ही कामकाज चले। उन्होंने कहा कि जब मैं दिल्ली से देश भर के राज्यों का दौरा कर सकता हूं तो आप भी भोपाल से बाहर निकलकर प्रदेश के ब्लाक और बूथ लेवल तक दौरा करें, तभी संगठन मजबूत होगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसदों और विधायकों को नसीहत दी कि यह पार्टी लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम और मेहनत से खड़ी हुई है, इसलिए हम सादगी और पारदर्शिता के भी हामी हैं। इसलिए चंदा लेने की जो पुरानी रीति चली आ रही है उस पर पूरी तरह से रोक लगे।

Previous articleअपार सुख और समृद्धि चाहते है तो ध्यान रखे ये बाते
Next articleजानिए तनाव को दूर करने के आसान उपाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here